Sand Theft
File Photo

Loading

यवतमाल. शहर के भोसा रोड, पांढरकवडा रोड, घाटंजी बायपास एवं रिंगरोड परिसर में अवैध रूप से जमा की गई रेत राजस्व प्रशासन ने जब्त की. जिला खनिकर्म विभाग की ओर से इस रेत की गिनती की गई. जब्त 329 ब्रास रेत की कीमत 26 लाख 32 हजार रुपए बताई गई. गोदनी गिट्टी खदान, भोसा, भारत नगर, शादाब बाग, कोहिनूर सोसाइटी, प्रभातनगर, सारस्वत ले-आउट, जद्रिंान नगर, पांढरकवड़ा रोड, घाटंजी रोड, बायपास रिंगरोड, नागपुर रोड स्थित पोबारु ले-आउट, डेहनकर ले-आउट, गुलमोहर पार्क आदि जगह अवैध रूप से जमा की गई रेत पर एसडीओ अनिरुद्ध बक्षी, तहसीलदार कुणाल झाल्टे ने संयुक्त रूप से छापा मारा. तस्करों ने अत्यावश्यक सेवा पास लगाकर इस रेत की नदी घाट से ढुलाई करने की जानकारी है.बॉक्सर्‍ होगी नीलामी, शहर के विविध क्षेत्रों से अवैध रूप से जमा की गई रेत की अब राजस्व प्रशासन की ओर से नीलामी की जाएगी. इससे जो भी राजस्व मिलेगा वह सरकारी तिजोरी में जमा होगा. अवैध रूप से लाई गई रेत का भंडारण सील किया गया है.