corona

    Loading

    यवतमाल. जिले में गत 24 घंटों में जिले में 26 कोरोना बाधित की मौत हुई है. इनमें से 22 सरकारी वैद्यकीय महाविद्यालय और 4 निजी अस्पताल के है. मृतकों में से 4 यवतमाल जिले के बाहर के है. शुक्रवार को 1,237 नये से पाजिटिव मरीज मिले हैं. आज वसंतराव नाईक शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के आइसोलेशन वॉर्ड, विविध कोविड केअर सेंटर व कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती 660 ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया.

    जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सरकारी वैद्यकीय महाविद्यालय में मृत हुए यवतमाल के  36, 55, 47, 82, 51, 69 वर्षीय पुरुष व 47 वर्षीय महिला, यवतमाल तहसील के 45 वर्षीय पुरुष व 68 वर्षीय महिला, मारेगाव तहसील के 65 वर्षीय पुरुष, दारव्हा तहसील के 47 वर्षीय महिला व 61 वर्षीय पुरुष, दिग्रस के 80 वर्षीय पुरुष व दिग्रस तहसील के 70 वर्षीय पुरुष, आर्णी के 68 वर्षीय पुरुष, कलंब के 75 वर्षीय महिला, वणी की 75 वर्षीय महिला, नेर तहसील के 52 वर्षीय पुरुष, नागपुर की 70 वर्षीय महिला, वरोरा के 65 वर्षीय पुरुष, धामणगांव के 55 वर्षीय पुरुष एवं मानोरा जिला वाशिम तहसील के 26 वर्षीय पुरुषों का समावेश है.  निजी अस्पताल मृतकों में पुसद के 45 व 65 वर्षीय महिला, यवतमाल की 59 वर्षीय महिला एवं देवली (जिला वर्धा) तहसील के 80 वर्षीय पुरुष का समावेश है.

    शुक्रवार को पाजिटिव निकले 1237 मरीजों 727 पुरुष एवं 510 महिला है. इनमें यवतमाल के 431 पाजिटिव मरीज, पुसद 107, पांढरकवडा 105, उमरखेड 98, कलंब 90, वणी 77, दिग्रस 69, मारेगाव 45, घाटंजी 41, आर्णि 31, बाभुलगाव 30, नेर 30, महागाव 22, झरीजामणी 20, दारव्हा 18, रालेगाव 9 एवं अन्य शहर के 14 मरीजों का समावेश है.

    4,987 एक्टिव मरीज 

    शुक्रवार को कुल 4929 रिपोर्ट प्राप्त हुई. इनमें 1,237 लोग नए पाजिटिव और 3692 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली. जिले में वर्तमान में 4,987 एक्टिव पाजिटिव मरीज है. इनमें से अस्पताल में भर्ती 2,430 और होम क्वारंटाइन 2,557 मरीज है. अबतक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 38,524 हो गई. 24 घंटे में 660 लोग कोरोनामुक्त होने से जिले में स्वस्थ होनेवालों की कुल संख्या 32,694 हो गई. जिले में कुल 843 कोरोनाबाधितों की मौत की संख्या दर्ज है. वर्तमान में जिले का पाजिटिविटि दर 11.60 होकर मृत्युदर 2.19 है.

    शुरुआत से लेकर अबतक 33,2184 सैंपल परीक्षण के लिए भेजे गए. इनमें से 32,9833 प्राप्त और 2351 अप्राप्त है. 29,1309 नागरिकों के सैंपल अबतक निगेटिव निकलने की जानकारी जिप स्वास्थ्य विभाग ने दी है.

    अस्पताल में बेड की स्थिति 

    गवर्नमेंट मेडिकल कालेज में 577 बेड में से 558 बेड मरीजों के लिए उपयोग में हैं. जबकि 19 बेड बाकी हैं. दारव्हा में डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 50 में से 14 बेड शेष हैं. पुसद में समर्पित कोविड स्वास्थ्य केंद्र में 50 में से 37 बेड शेष हैं. पांढरकवड़ा के डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 60 में से 20 बेड हैं. जिले के 19 निजी प्रतिष्ठित अस्पतालों में 470 बेड मरीजों के लिए उपयोग में हैं. 239 बेड शेष हैं.

    कोरोना वायरस रोगियों की दिन-प्रतिदिन बढ़ती संख्या को देखते हुए नागरिकों को सरकार और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए. नियमित रूप से मास्क, सामाजिक दूरी, बार-बार हाथ धोना, भीड़ से बचना आदि को सख्ती का पालन करने का आह्वान जिलाधिकारी ने किया है.