Corona Death, Samuhik Antim Sanskar
PTI Photo

    Loading

    यवतमाल. जिले में गत 24 घंटों में जिले में 29 कोरोना बाधित की मौत समेत 850 नए से पाजिटिव मरीज मिले हैं. मंगलवार को वसंतराव नाईक शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के आइसोलेशन वार्ड, विविध कोविड केअर सेंटर एवं कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती 788 ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया.

    जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कुल 5749 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इनमें से 850 लोग नए से पाजिटिव निकले और 4,899 की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. वर्तमान में जिले में 5,753 एक्टिव पाजिटिव होकर इनमें से अस्पताल में भर्ती 2915 तो होम क्वारंटाइन 2838 मरीज है. अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 42,307 हो गई है. 24 घंटे में 788 लोग कोरोनामुक्त होने से जिले में स्वस्थ होनेवालों की कुल संख्या 35,602 है. जिले में कुल 952 मौत दर्ज है. जिले का पाजिटिविटि रेट 11.90 होकर मृत्यु दर 2.25 है.

    24 घंटों में जिले में कुल 29 कोरोनाबाधितों की मौत हुई है. 25 सरकारी वैद्यकीय महाविद्यालय में और 4 की मौत निजी अस्पताल में हुई है. शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय में मृतकों में यवतमाल शहर के 82, 35, 45 वर्षीय पुरुष और 68, 83, 29 वर्षीय महिला, यवतमाल तहसील के 71 वर्षीय पुरुष, पांढरकवड़ा शहर के 51 व 83 वर्षीय पुरुष, दारव्हा के 33 व 63 वर्षीय पुरुष, बाभुलगांव के 54 वर्षीय पुरुष, उमरखेड के 52 वर्षीय पुरुष, घाटंजी के 44 वर्षीय पुरुष, वणी तहसील के 60 वर्षीय पुरुष, रालेगांव तहसील के 58 वर्षीय महिला, पुसद के 46 वर्षीय पुरुष, आर्णी तहसील के 42 वर्षीय महिला, दिग्रस के 81 वर्षीय महिला, आर्णी शहर के 36 वर्षीय महिला, रालेगांव शहर के 40 वर्षीय पुरुष, नागपुर के 49 वर्षीय पुरुष व 45 वर्षीय महिला, माहूर के 60 वर्षीय महिला एवं वर्धा के 57 वर्षीय पुरुष का समावेश है. निजी अस्पतालों में मृत हुए यवतमाल के 70 वर्षीय पुरुष, उमरखेड के 52 वर्षीय महिला व वणी के 56 व 66 वर्षीय महिला का समावेश हैं.

    पाजिटिव निकले 850 मरीजों 529 पुरुष व 321 महिला है. इनमें यवतमाल के 256 पाजिटिव मरीज, पांढरकवड़ा 89, उमरखेड 27, दिग्रस 73, पुसद 61, वणी 41, कलब 32, नेर 19, बाभुलगांव 13, घाटंजी 54, मारेगांव 18, रालेगांव 4, महागांव 14, दारव्हा 87, आर्णी 23, झरीजामणी 33 व अन्य शहर के 6 मरीजों का समावेश है.

    शुरुआत से लेकर अबतक 35,5535 सैंपल परीक्षण के लिए भेजे गए. इनमें से 352047 प्राप्त और 3488 अप्राप्त है. 309740 नागरिकों के सैंपल अबतक निगेटिव निकलने की जानकारी जिप स्वास्थ्य विभाग ने दी है.

    जिले में उपलब्ध बेड

    गवर्नमेंट मेडिकल कालेज में कुल 577 बेड में से 545 बेड मरीजों के लिए उपयोग में हैं और 32 बेड शेष है. जिले के 4 डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 240 बेडों में से 105 मरीजों के लिए इस्तेमाल, 135 बेड शेष, जिले के 31 कोविड केअर सेंटर में कुल 2453 बेड में से 1643 उपयोग में और 810 शेष व 20 निजी कोविड अस्पताल में कुल 729 बेड में से 535 इस्तमाल में तो 194 बेड शेष है.