FILE- PHOTO
FILE- PHOTO

Loading

महागांव. हिवरा(संगम) ग्रामपंचायत के अंतर्गत बारभाई (तांडा) में बुधवार की सुबह 11 बजे घर में आग लगने से उसने रौद्ररूप धारण कर तीन घर व छह तबेले चपेट में ले लिये. आगजनी में तबेले में बंधे तीन बछड़े जलकर खाक हो गए. आगजनी में बलिराम पवार, माणिक चव्हाण, देवराव राठोड के घर में रखा अनाज, जरूरी वस्तुएं, हिरामण चव्हाण के घर की सामग्री समेत अलमारी में रखी नकद जलकर खाक हो गए.

आग बुझाने गांव के नागरिकों ने प्रयास किए, लेकिन भीषण थी, काबू में नहीं आयी. घटना की जानकारी ग्रापं सदस्य शंकर राठोड, सरपंच प्रविण जामकर ने राजस्व प्रशासन व उपसरपंच डा. धोंडिराव बोरूलकर, सचिव विजय सावलकर व ग्रापं कर्मचारियों को दी. उमरखेड़ के विधायक नामदेवराव ससाने उमरखेड़, पुसद के दमकल दल एवं एम्बुलेंस साथ में लेकर घटनास्थल पहुंचे. दमकल कर्मियों को आग बुझाने में विधायक ससाने ने मदद की. जानकारी मिलते ही महागांव तहसीलदार नीलेश मडके, मंडल अधिकारी बबन गुल्हाने, पटवारी शेट, कोतवाल जीवन जाधव ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया. तहसीलदार मडके ने प्रभावितों को सरकार की ओर से पांच हजार रुपए की तत्काल मदद दी.