लोक अदालत द्वारा निपटाए गए 37 मामले

    Loading

    •  मारेगांव कानूनी सेवा समिति की पहल

    मारेगांव. तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा यहां अदालत के माध्यम से एक अगस्त को लोकसभा का आयोजन किया गया. जनोन्मुखी इस पहल में विभिन्न रूपों के 37 मामलों का निपटारा किया गया.

    30 मोटर वाहन मामले, तीन भूमि वादी मामले, 4 चेक अनादर मामले आदि का निपटारा किया गया. एक अगस्त की सुबह 10 बजे से मामले को निपटाने के लिए दोनों पक्षों के नागरिक मौजूद थे.

    पैनल की अध्यक्षता मुख्य न्यायाधीश एन.एस. पी. वासाडे, पैनल सदस्य एड. प्रफुल्ल भोयर, पैनल प्रमुख सुमित हेपट ने न्यायिक भूमिका निभाई. सहायक अधीक्षक आर. एन. लखमापुरे, वरिष्ठ लिपिक एस. जे. पुंड, सूरज टेंबरे, पी. जी. वासाड, के. बी. सेबे, पी. एम. भुजाडे, कोर्ट एडवोकेट ढुमने, चपरासी पवन राउत ने कार्यवाही का निरीक्षण किया.