Containment Zone
File Photo

  • सबसे अधिक पुसद में 14 और यवतमाल में 10

Loading

यवतमाल. यवतमाल शहर समेत जिलेभर में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है. बढ़ते संक्रमण पर लगाम कसने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कड़े प्रतिबंध लागू किए गए हैं. इसके साथ ही प्रतिबंधक उपायों के तहत जहां संक्रमितों की संख्या अधिक है, ऐसे 41 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. बढ़ते कोरोना संक्रमण पर लगाम कसने के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किए गए हैं. इनमें सबसे अधिक क्षेत्र पुसद तहसील में 14 उसके बाद यवतमाल में 10 प्रतिबंधित क्षेत्र हैं. पुसद तहसील के गडदेनगर, मौनाबाईनगर, उदासी वार्ड, देवी बाई, सुभाष वार्ड, नारायणवाड़ी, शिवाजी पार्क, मोतीनगर, तिलक बाई, तुकाराम बापू वार्ड, पांडे ले-आउट, जयरामनगर, शंकरनगर, डुबेबार ले आउट आदि क्षेत्रों का समावेश हैं.

वहीं पांढरकवड़ा तहसील में पटेल ले-आउट, रॉयल पार्क, मौजा बोथ जबकि दिग्रस शहर के बापूनगर, सुदर्शननगर, सूरजनगर, गिरिराजनगर, पाटिलनगर, होलटेकपुरा, अंबिकानगर, गुरु देवनगर, पृथ्वीराजनगर, साईनगर और ग्रामीण के इसापुर, धानोरा बु., बसंतनगर का प्रतिबंधित क्षेत्र में समावेश किया गया है. दारव्हा के दत्तनगर परिसर का भी समावेश है. इन स्थानों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. उस पर पुलिस की कड़ी नजर है.

दिग्रस में प्रशासन सतर्क

दिग्रस शहर में भी फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. दिग्रस में 92 नए कोरोना संक्रमित पाए जाने से प्रशासन सतर्क हो गया है, जिससे परिसर के 9  प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर उस पर कड़ी नजर रखी जा रही है, इनमें लक्ष्मीनगर, बापूनगर, साईनगर, पाटिलनगर, आकांक्षानगर, बाजीराव नगर, सुदर्शननगर, राष्ट्रीय शाला और होलटेक परिसर आदि का समावेश हैं. प्रतिबंधित क्षेत्र में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्रशासन की ओर से कड़ी नजर रखी जा रही है. उस क्षेत्र को सील भी किया जा रहा है. कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब पुलिस की ओर से कड़ी कार्रवाई की जा रही है. कड़ी शर्ते लागू करने के बावजूद नागरिकों की ओर से नियमों को ताक पर रखा जा रहा था. हालांकि मंगलवार से पुलिस ने जिलाधिकारी के आदेश तथा कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. 

यवतमाल शहर के 10 प्रतिबंधित क्षेत्र, यवतमाल शहर में तीन प्रतिबंधित क्षेत्र सील किए गए थे, किंतु सोमवार को मरीजों की संख्या बढ़ने से 10 प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किए गए. इसके अलावा तहसील के ग्राम मांबराजा गांव को भी सील किया गया. शहर के प्रतिबंधित क्षेत्रों में शिरे ले-आउट, साईंनाथ ले-आउट, गांधीनगर, पुष्पकुज सोसाइटी, बालाजी पार्क प्रभात सोसायटी, चापमन वाड़ी, संभाजी नगर, आनंद नगर, विदर्भ हाउसिंग सोसाइटी का समावेश है.