corona
Representational Image

    Loading

    यवतमाल. जिले में गत 24 घंटों में जिले में 5 कोरोनाबाधित की मौत समेत 654 नये से पाजिटिव मरीज मिले हैं. गुरुवार को वसंतराव नाईक शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के आइसोलेशन वॉर्ड, विविध कोविड केअर सेंटर एवं कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती 288 ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया.

    जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग की मिली रिपोर्ट के अनुसार मृतकों में यवतमाल के 70 वर्षीय पुरुष और 60, 70 व 81 वर्षीय महिला, कलब तहसील के 65 वर्षीय महिला का समावेश है. नये से पाजिटिव 654 मामलों में 431 पुरुष और 223 महिला है. इनमें यवतमाल के 237 लोग पाजिटव, उमरखेड 81, दिग्रस 53, पुसद 52, आर्णी 40, कलंब 36, पांढरकवड़ा 35, दारव्हा 34, घाटंजी 19, वणी 19, महागांव 10, नेर 10, बाभुलगांव 8, झरीजामणी 8, मारेगांव 6, रालेगाव 3 एवे अन्य शहर के 3 मरीज का समावेश है.

    2,850 एक्टिव मरीज

    गुरुवार को कुल 5,998 रिपोर्ट प्राप्त हुई. इनमें 654 लोग नये पाजिटिव तो 5,344 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में वर्तमान में 2850 एक्टिव पाजिटिव मरीज है. इनमें से अस्पताल में भर्ती 1241 और होम क्वारंटाइन 1609 मरीज है. अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 29231 हो गई. 24 घंटे में 288 लोग कोरोनामुक्त होने से जिले में स्वस्थ होनेवालों की कुल संख्या 25721 हो गई. जिले में कुल  660 कोरोनाबाधितों की मौत की संख्या दर्ज है.

    शुरुआत से लेकर अब तक 273032 सैंपल परीक्षण के लिए भेजे गए. इनमें से 268042 प्राप्त तो 4990 अप्राप्त है. 23,8811 नागरिकों के सैंपल अबतक निगेटिव निकलने की जानकारी है. कोरोनावायरस रोगियों की दिन-प्रतिदिन बढ़ती संख्या को देखते हुए नागरिकों को सरकार और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए. नियमित रूप से मास्क, सामाजिक दूरी, बार-बार हाथ धोना, भीड़ से बचना आदि को सख्ती का पालन करने की अपील जिलाधिकारी ने की है.