There should be only one policy on lockdown

Loading

महागांव. कोरोना पाजिटिव निकलने एवं पश्चात मृत्यु से सराफा व्यवसायीक के संपर्क में आनेवाले तीन के सैंपल पाजिटिव निकलने से महागांव शहर प्रशासन के रडार पर आ गया है. सावधानी के तौर पर शहर के कुल 5 प्रभाग सील कर दिए है. इसमें कंटेमेंट क्षेत्र में प्रभाग 1, 7, 8, 9 एवं 10 का समावेश है. शहर के इन पांचों प्रभाग के सभी प्रमुख रास्ते लोहे के पाइप व बैरिकेटस लगाकर बंद कर दिए गए है. प्रत्येक स्थानों पर पुलिस तैनात कर कंटेटमेंट जोन में प्रवेश व बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई गई है. प्रतिबंधित क्षेत्र के निवासियों की स्वास्थ्य की जांच करने के लिए पुरानी ग्रामपंचायत कार्यालय में मोबाइल फिवर क्लिनिक स्थापित की गई है. उपविभागीय अधिकारी स्वप्निल कापडणीस ने महागांव में भेट देकर समूचे हालातों की समीक्षा की.

नये बस स्टेशन से पुराने बस स्टेशन तक और नगरपंचायत से लेकर कमलेश्वर मंदिर तक समूचा परिसर सील कर दिया गया है. %उस% मृत सर्राफा व्यापारी के संपर्क में आए 2 सुवर्णकार व 1 सुवर्ण कारागीर इन तीनों की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है. जिससे सर्राफा लाइन में अन्य सुवर्णकारों तथा अन्य संपर्क में आनेवाले व्यवसायीकों ने कोविड सेंटर के आइसोलेशन कक्ष में क्वारंटाइन किया गया है. महागांव शहर में कोरोना महामारी का प्रकोप तेजी से फैलता देख सभी व्यवसायीकों ने अपने-अपने व्यवसायीक प्रतष्ठिान स्वयंस्फूर्ति से बंद रखने का आवाह‍्न अध्यक्ष स्वप्निल अडकिने ने किया. तीन दिनों तक समूचा मार्केट बंद रहेगा. स्वास्थ्य यंत्रणा के कर्मचारी व आशा वर्करों ने घर-घर जाकर जानकारी ले रहें है. 

तीन लोगों के संपर्क में करिबन सौ लोगों के नाम सूचित में होने की जानकारी तहसीलदार निलेश मडके, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डा. जब्बार पठाण, मुख्याधिकारी सुरज सूर्वे, वैद्यकीय अधिकारी डा. बिपीन बाभले हालातों पर ध्यान रखे हुए है. बॉक्सर्‍ महागांव शहर में पांच स्थानों पर लगाए बैरिकेट्स, प्रभाग क्र. 1, 7, 8, 9 व 10 इस परिसर के नगरपंचायत, स्टेट बैंक एटीएम, पुसद ट्रैव्हल्स प्वाईंट, तहसील के सामने की बिकानेर व जनता प्लास्टिक, पुसद अर्बन बैंक, ताज रजाई कारखाना, पुराने बस स्थानक के सामने मार्केट की ओर जानेवाला रास्ता इस भीडभाडवाले मार्ग पर प्रभाग क्र. 1, 7, 8, 9 व 10 में जानेवाले प्रमुख मार्ग बैरिकेट्स लगाकर प्रतिबंधित कर दिए गए है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस व गृहरक्षक दल की सहायता सुरक्षा तैनात की गई है. यहां के नागरिकों को क्वारंटाइन करने का कार्य चल रहा है. महागांव के कंटेटमेंट जोन में नर्जिंतुकिरण कर कार्य किया जा रहा है.