coronavirus

  • 22,102 कुल पाजिटिव

Loading

यवतमाल. जिले में गत 24 घंटों में जिले में 6 कोरोना बाधितों की मौत समेत 367 नए से पाजिटिव मरीज मिले हैं. सोमवार को वसंतराव नाईक शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के आइसोलेशन वॉर्ड, विविध कोविड केअर सेंटर व कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती 243 ने कोरोना पर मात किया है. जिससे उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया. जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली रिपोर्ट के अनुसार मृतकों में यवतमाल के 55 व 25 वर्षीय महिला, दारव्हा तहसील के 65 वर्षीय पुरुष एवं 78 वर्षीय महिला, दिग्रस तहसील के 55 वर्षीय पुरुष एवं मानोरा तहसील जिला वाशिम की 70 वर्षीय महिला का समावेश है.

इस तरह है तहसील के हालात

सोमवार को नए से पाजिटिव 367 मामलों में 270 पुरुष व 97 महिला है. इनमें दिग्रस के 126, यवतमाल के 97, पांढरकवड़ा 26, महागाव 25, पुसद 24, नेर 23, वणी 14, कलंब 9, उमरखेड 6, दारव्हा 5, बाभुलगाव 4, आर्णी 2, रालेगाव 2, मारेगाव 1, झरी 1  व अन्य स्थान के 2 मरीज शामिल है.

2,854 है एक्टिव मरीज

कुल 4,161 रिपोर्ट मिली है. इनमें 367 लोग नये पाजिटिव तो 3,794 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. जिले में वर्तमान में 2,854 एक्टिव पाजिटिव मरीज है. अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 22,102 हो गई. 24 घंटे में 243 लोग कोरोनामुक्त हो गये हैं. जिससे जिले में स्वस्थ्य होनेवालों की कुल संख्या 18736 हो गई. जिले में कुल 512 कोरोनाबाधितों की मौत की संख्या दर्ज है.

शुरुआत से लेकर अब तक 19,3479 सैंपल परीक्षण के लिए भेजे गए. इनमें से 189736 प्राप्त तो 3743 अप्राप्त है. 167634 नागरिकों के सैंपल अब तक निगेटिव निकलने की जानकारी जिप स्वास्थ्य विभाग ने दी है. कोरोनावायरस रोगियों की दिन-प्रतिदिन बढ़ती संख्या को देखते हुए नागरिकों को सरकार और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए. नियमित रूप से मास्क, सामाजिक दूरी, बार-बार हाथ धोना, भीड़ से बचना आदि को सख्ती से लागू करने का आह्वान जिलाधिकारी ने किया है.