अमरावती संभाग शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव का मतदान 70.33 फीसदी

Loading

यवतमाल. अमरावती संभाग के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए यवतमाल जिले में शाम 4 बजे तक कुल 70.33 प्रतिशत मतदान हुआ. 70.40 प्रतिशत पुरुषों और 70.11 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मतदान अधिकार का प्रयोग किया.

जिले में कुल 5649 पुरुष मतदाता और 1810 महिला मतदाता हैं ऐसे कुल 7459 मतदाता है. जिले में कुल दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 42 है. इसमें 32 पुरुष मतदाता और 10 महिला मतदाता शामिल हैं. इनमें से 3977 पुरुष और 1269 महिला मतदाताओं ने शाम 4 बजे तक मतदान के अधिकार का प्रयोग किया. विकलांग मतदाताओं में 32 में से 27 पुरुष और 10 में से 6 महिला मतदाताओं ने वोट डाले.

यवतमाल जिले के 19 मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ. चुनाव कोविड सुरक्षा नियमों के अनुपालन में आयोजित किया जा रहा है. वोटिंग का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक था. इससे पहले, चुनाव निरीक्षक आनंद लिमये और जिलाधिकारी एम. देवेंद्र सिंह ने स्थानीय बचत भवन और तहसील कार्यालय में मतदान केंद्रों का दौरा किया.

नेर में अमरावती विभाग शिक्षक विधान परिषदे मतदान प्रक्रिया उत्साह में खत्म

अमरावती संभाग शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र विधान परिषद की मतदान प्रक्रिया हुई. 5 बजे तक 299 में 199 शिक्षक मतदाताओं तो 58 महिला शिक्षकों ने वोट डाले. ऐसे 257 मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग किया. 85 फीसदी मतदान हुआ. 

कुछ शिक्षकों को मतदान नहीं कर सके, जिससे उन्होंने नाराजगी व्यक्त की. हालांकि कुछ शिक्षकों का नाम पहली सूची में लिया गया था, वे मतदान प्रक्रिया में भाग नहीं सके क्योंकि उनका नाम अंतिम सूची में शामिल नहीं था. इस समय नेर तहसील के नायब तहसीलदार नरेंद्र थोटे व नायब तहसीलदार ताकसांडे उपस्थित थे तो वैद्यकीय अधिकारी प्रतिक खोडवे के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य दल में डा. के. बी. सिरसाठ, स्वास्थ्य सेविका अर्चना टी ईश्वरकर, स्वास्थ्य सेविका मनिषा वी. कापडे उपस्थित थे. अत्यावश्यक उपचार सुविधाओं में हैंड सैनिटइजर, मास्क, पीपीई कीट शामिल थी. नेर पुलिस थाने के थानेदार ज्ञानेश्वर घुगे के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक स्वप्निल निराले, पुलिस सतीश बहादुरे, पुलिस देवानंद जाधव, पुलिस निलेश सिरसाठ की उपस्थिति में नेर तहसील में शांतिपूर्वक शिक्षक विधान परिषद के चुनाव संपन्न हुआ.