Action will be taken to sell at higher prices, Agricultural Development Officer issued order

  • तहसील में कृषि विभाग ने की कार्रवाई

Loading

यवतमाल. बाभुलगांव तहसील के किन्ही गोंधली, येरंडगाव, घारफल में कृषि विभाग ने कार्रवाई करते हुए कपास के बोगस बीज के 85 पैकेट जब्त किए. इसमें भगवान शेठ को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले किया गया. तहसील के कुछ गांवों में फर्जी बीज की बिक्री होने की जानकारी कृषि विभाग को प्राप्त हुई थी. कृषि विभाग ने शनिवार की सुबह किन्ही गोंधली, येरंडगाव, घारफल गांव में जाल बिछाया था. शाम 4.30 बजे के दौरान आरोपी भगवान शेठ के खेत में जाकर कृषि विभाग के अधिकारीयों ने कार्रवाई की.

कार्रवाई में आरोपी के खेत से 4 जी प्लस 8 पैकेट, विजय 4 एक्स 33 पैकेट, 4 एक्सगीन 9 पैकेट, जोराड 786 के 36 पैकेट सहित कुल 85 पैकेट लगभग 62 हजार रुपए की सामग्री जब्त की गई. इस समय हरियाणा निवासी भगवान शेठ को गिरफ्तार किया गया. खेत जमीन की मरम्मत करने का काम वह करता है. कुछ वर्ष पहले वह 20 से 25 से लोगों समेत यवतमाल जिले में आया था. अब वह अन्य राज्य से बोगस बीज लाकर यहां बिक्री करता था. उपरोक्त कारवाई दत्तात्रय अवतारे, अनंता मस्के, पंकज बरडे, नरेंद्र बारापत्रे, लक्ष्मण लखमाडे समेत पुलिस ने की.