arrest
File Photo

Loading

वणी. स्थानीय तेली फैल परिसर में स्थित एक देशी शराब की दुकान से 92 हजार रुपयों की शराब 16 जुलाई और  2 अगस्त को चोरी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने 9 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है.  गणेश भुमन्ना संगतीवार 34 निवासी दामले फैल, उमेश उत्तम मडावी 29 निवासी  रंगारीपुरा, भारत उर्फ पिंटू दुर्गन्ना रामगीरवार 34 निवासी गायकवाड फैल, राजू मारोती अल्लीवार 21 निवासी गायकवाड फैल, अमर रामलाल कनकुटलावार 30 निवासी दामले फैल, हरिश उर्फ टिका संजय रायपुरे 19 निवासी दामले फैल, रामेष्वर मोहन सालुंखे 32 निवासी गोकुलनगर, पवन गणेश मेश्राम 25 रंगनाथ नगर, राकेश जोतीराम किनाके 20 निवासी खरबडा मोहल्ला ऐसे गिरफ्तार किए गए आरोपीयों के नाम है.       

लाकडाउन और शराब की दुकान बंद होने से शराबीयों की तलब पुरी करने के लिए शराब दुकानों पर चोरों ने हाथ साफ करने की घटना गत कुछ दिनों में उजागर हुई थी. तेली फैल के  एस. बी. दानव की शराब दुकान में काम करनेवाले गणेश संगतीवार ने शराब दुकान बंद होने से और शराब को अधिक मांग होने से चोरी करने की योजना बनाई. अपने सहयोगी समेत  22 जुलाई और  2 अगस्त की रात शराब दुकान का शटर तोडकर रॉकेट संत्रा देशी शराब की 180 मीली के कुल 1 हजार 920 नग  ऐसे  91 हजार 200 रु. किमत की शराब चुरा ली. 

यह बात पंढरी डोमा मेश्राम के ध्यान में आने पर उसने वणी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जांच शुरू करने पर 9 आरोपीयों को हिरासत में लिया गया. उनके पास से 1 हजार 200 नग शराब, चोरी के लिए इस्तेमाल की गई पल्सर, टाटा सुमो ऐसा कुल  6 लाख 50 हजार 564 रु. की सामग्री जब्त की. यह कार्रवाई उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुशीलकुमार नायक के मार्गदर्शन में थानेदार वैभव जाधव, पाऊनि गोपाल जाधव, सुदर्शन वानोले, सुनील खंडागले, सुधीर पांडे, रत्नपाल मोहाडे, पंकज उंबरकर द्वारा की गई.