केलापुर के जगदंबा में नवरात्रोत्स न मनाने का निर्णय, प्रतिदिन आरती का होगा लाइव प्रसारण

Loading

पांढरकवडा. पूरे विदर्भ तथा तेलगांना में भक्तों के श्रद्धास्थान की मां जगदंबा का मंदीर हायवे 44 पर यहा से 3 कि.मी. दूरी पर है. इस वर्ष कोरोना के चलते यहां पर नवरात्र न मनाने का विश्वस्त मंडल ने निर्णय लिया है. नवरात्री 17 अक्तूबर से 25 अक्तूबर तक है.

घटस्थापना 17 अक्तूबर 20 को मंदीर के अध्यक्ष शंकर बढे के हाथों मंदीर में होगा तथा रोज दोनों वक्त आरती भी होगी और प्रतिवर्षानुसार अखंड ज्योत भी जलाई जाएगी. लेकिन वह सिर्फ विश्वास्तों द्वारा ही किया जाएगा, भक्तों के दर्शन भी नहीं सकेंगे, उसके लिए संस्था द्वारा लोकल चैनल पर लाईव पूजा तथा आरती दिखाई जाएगी और प्रतिवर्ष भरनेवाली जत्रा भी इस वक्त नहीं भरेगी. इसलिए किसी भी दूकानदार ने वहा दूकान न लगाने की अपील भी विश्वस्तों द्वारा की गई है. उपरोक्त जानकारी संस्थाअध्यक्ष शंकर बडे ने दी.