स्वॅब लेते समय अधिकारियों को की गाली गलौज

Loading

यवतमाल. वैद्यकीय अधिकारी यह कोविड केअर सेंटर में लोगों को कतार में खडे कर  स्वॅब ले रहे थे तब उनसे विवाद कर गालीगलौच की गई. इतनाही नही तो उन्हे मै आत्महत्या करुगा ऐसी धमकी देकर सरकारी काम में रूकावट निर्माण की. यह घटना उमरखेड तहसील के मरसूल कोविड केअर सेंटर में 30 जुलाई की शाम घटी. वैद्यकीय अधिकारी डा. पंकज आनंदराव मगर (43) निवासी  ब्राम्हणगाव, बुलढाणा ने इस मामले की शिकायत उमरखेड पुलीस थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने मंगेश नागोराव वानखडे (35) और अन्य दो निवासी खरुस के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. 

घाटंजी में परिचारिका का विनयभंग, यवतमाल. ग्रामीण अस्पताल में इलाज ले रहे रिश्तेदार की ओर ध्यान नही देने की वजह बताकर एक ने परिचारीका से विवाद किया. इतनाही नही तो गलत इरादे से उसे   स्पर्श कर  विनयभंग किया. साथही पुलिस में शिकायत दी तो जान से मारने की धमकी दी गई. यह घटना घाटंजी ग्रामीण अस्पताल में  30 जुलाइ की रात घटी. घटना के बाद पीडित परिचारीका ने घाटंजी पुलीस थाने में शिकायत दर्ज कराई. इस पर पुलिस ने लखन भिमराव गोरे (30) निवासी तिवसाला के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.