आर्णी पुलिस की कार्रवाई: अवैध शराब की यातायात करते समय 1 लाख रूपये का माल जब्त

    Loading

    आर्णी.   अवैध रूप से शराब की यातायात करनेवाले के खिलाफ आर्णी पुलिस ने सोमवार की दोपहर 2 बजे के आसपास कार्रवाई कर अवैध शराब की ढुलाई करनेवाले को पावर हाऊस परिसर से गिरफ्तार किया. साथ ही एक दोपहिया समेत 1 लाख 3 हजार 200 रूपये का माल जब्त किया है. 

    प्राप्त जानकारी के अनुसार , आर्णी पुलिस थाना के थानेदार पितांबर जाधव को गुप्त जानकारी मिली कि, यवतमाल से आर्णी शहर में अवैध रूप से शराब की ढुलाई की जा रही है. पुलिस ने जानकारी के अधार पर जाल बिछाया तब आरोपी प्रदीप उर्फ बबलू जयस्वाल की दोपहिया क्रमांक एमएच 29 बीजे 3368 वाहन को तलाशी की.

    तब वाहन से 43 हजार 200 रूपये का माल जब्त किया. पुलिस ने दोपहिया समेत कुल माल 1ṁ लाख 3 हजार 200 रूपये का माल जब्त किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया. यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक पितांबर जाधव के मार्गदर्शन में जमादार मनोहर पावर, डी. बी दस्ता के मनोज चव्हाण, दिनेश जाधव, मिथुन जाधव, नफीस शेख, बाबाराव पवार, स्थानीय अपराध शाखा के अरूण राठोड, अमीत लोखडे, सतीश चौधार, व्यंकटेश मच्छेवार समेत ने की है. आगे की जांच पुलिस कर रही है.