Mask

  • नप तहसील व आर्णी पुलिस ने चलाई मुहिम

Loading

आर्णी. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते जिले में कोरोना से बचाव होने हेतु जारी नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए थे. कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए तहसलीदार परशराम भोसले, थानेदार पीतांबर जाधव व मुख्याधिकारी उदय तुंडलवार ने संयुक्त कार्रवाई की मुहिम चलाई. सरकारी नियमों के अनुसार किराना व्यवसायियों दूकान के सामने वाले हिस्से में रेट बोर्ड न लगाने से 4 दूकानदारों पर 2-2 हजार रुपए वसूले गए.

बिना मास्क के घूमने वाले 13 लोगों से 500 रुपए यानी 6 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूला किया गया. सामाजिक दूरी का पालन न करने वाले तीन दूकानदारों पर प्रत्येकी 2 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया. जिससे कोरोना महामारी की गंभीरता इस समय दिखाई दी. इस कार्रवाई में तहसीलदार परशराम भोसले, थानेदार पीतांबर जाधव, मुख्याधिकारी उदय तुंडूलवार के नेतृत्व में नप के कर्मचारी मधुसूदन भवरे, मेहराज शेख, उल्हास चव्हाण, अरुण दहापुरे, असलम शाह, विनीत नारनवरे, पुलिस सिपाही दिनेश जाधव, मनोज चव्हाण, अरुण राठोड, अमीत लोखंडे, जमीन पठान ने अंजाम दिया.