Sand smuggling
File Photo

Loading

महागांव. राजस्व विभाग के आशीर्वाद से महागांव तालुका में रिकॉर्ड तोड़ रेती की तस्करी चल रही है. राजस्व विभाग ने रेती तस्करों को खुली छूट दे रखी है, लेकिन पुलिस प्रशासन नाम पर कार्रवाई कर रहा है. पुलिस ने शुक्रवार को तड़के तीन बजे महागांव-फुलसावंगी मार्ग पर हिंगणी फाटे के पास रेत की तस्करी करने वाले दो ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई की. 4 ब्रास की रेत और 2 ट्रक जब्त किए गए. हिंगनी पेंडा से पुसद तक बड़ी मात्रा में रेत का परिवहन किया जा रहा है.

पुलिस के सहायक निरीक्षक बालाजी शेंगेपल्लू ने पुलिस दस्ते के साथ हिंगनी में एक जाल बिछकर रखा था. इस जाल में दो ट्रक क्रं.एमएच-14/वी-5891 और एक ट्रक क्रं. एमएच-30/एल-718 में रेत की तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और चालकों में मजहर रहीम खान निवासी गांधी वार्ड पुसद और बलदेव सीताराम जाधव निवासी इंदिरानगर पुसद के खिलाफ कार्रवाई की. उनमें से एक वाहन छोड़कर फरार हो गया.