घरकुल के नाम पर फंसानेवाले सक्रीय, जरूरतमंद रहे सतर्क – देवानंद पवार ने किया आह्वान

Loading

यवतमाल. ग्रामीण क्षेत्र में घरों से वंचित ग्रामवासीयों को घरकुल योजना का लाभ देगे ऐसा कहकर फंसानेवाले कुछ लोग सक्रिय हुए है. इसलिए ग्रामवासी सतर्क रहे ऐसा आह्वान किसान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष देवानंद पवार ने किया है. घरकुल की मंजूर सूचि आने की बात कहकर ग्रामस्तर पर ऐसे मामले उजागर हो रहे है. इससे बचने के लिए ऐसे लोगों से सतर्क रहना जरूरी है. घरकुल योजना के लिए सन 2016 में तयार की गई  सामान्य प्राथमिकता सूचि ग्रामपंचायत स्तर पर काफी गलतीयां होने से कई जरूरतमंद और गरीब  पात्र लाभार्थीयों को घरकुल के लाभ से वंचित रहना पडा.

अब भवष्यि में घरकुल का लाभ मिलने के लिए प्रपत्र %ड% की सूचि के लोगों की सरकारी सुचना नुसार आधार सिडींग शुरू है. जिसके तहत  जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा ने प्रपत्र %ड% की सूचि आधार पंजीयन के लिए ग्रामपंचायत की ओर भेजी गई. लेकिन यही घरकुल की मंजूर सूचि है ऐसा बोलकर लाभार्थीयों को फंसाया जा रहा है. ग्रामपंचायत चुनाव को देख ग्रामस्तर के नेता घरघर जाकर घरकुल मंजूर कराने की बात बोल रहे है. कईयों से पैसे भी लिए जा रहे है, ऐसी जानकारी पवार द्वारा दी गई. घरकुल मंजुर कराने के लिए कोई पैसे मांगता है तो तुरंत संपर्क करें, साथही आधार पंजीयन के लिए कोई पैसे मांगता है तो इसकी जानकारी दे ऐसा आह्वान  देवानंद पवार द्वारा किया गया है.