नप सीओ ने दिए आश्वासन के बाद कचरागाडी चालकों का आंदोलन समाप्त

Loading

यवतमाल. घंटागाडी चालकों का ठेकेदार ने गत तीन माह से वेतन बकाया रखा था. जिससे सफाई कर्मि गत तीन दिन से हडताल पर थे. आज नगर परिषद के  मुख्याधिकारी बल्लाल ने बकाया वेतन देने का आश्वासन दिया, जिसके बाद आंदोलन पिछे लिया गया.  नगर पालिका की गाडीयां लेकर कचरा संकल का  काम करनेवाले चालक और सहायक तीन माह से  वेतन से वंचित थे. जिससे उन्होने गाडीया बंद कर आंदोलन प्रारंभ किया.

जिससे शहर की कचरा समस्या उग्र हुई, वेतन नही तो काम नही ऐसी भुमिका इन लोगो ने ली. शहर में सफाई का काम रूक गया था. जबतक वेतन नही मिलता तबतक काम बंद रखने की चेतावनी इन कर्मियों ने दी थी.  आज नगर परिषद के  मुख्याधिकारी बल्लाल ने बीचबचाव कर  वेतन देने का आश्वासन दिया. जिसके बाद  सफाई कर्मियों ने  आंदोलन पिछे लिया.