सलून व्यवसाय शुरू करने दें अनुमति

  • सांसद हेमंत पाटिल ने मुख्यमंत्री से की मांग

Loading

यवतमाल. विगत तीन माह से राज्य का सलून व्यवसाय बंद है, जिससे राज्य के नाभिक समाज पर भुखमरी की नौबत आन पड़ी है. सलून व्यवसाय शुरू करने को अनुमति देने की मांग सांसद हेमंत पाटिल ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की है. कोरोना की वजह से देशभर में गत तीन माह से लॉकडाउन शुरू है. हाल ही में राज्य और देश में 5वां लॉकडाउन घोषित किया गया, जिससे गत तीन माह से राज्य के सभी सलून व्यवसाय बंद रखे गए हैं. 5वें लॉकडाउन के बाद अत्यावश्यक सेवाओं को सहूलियत दी है, लेकिन सलून व्यवसाय को अब तक अनुमति नहीं दी गई.

इससे राज्य में सलून व्यवसाय करनेवाले नाभिक समाज पर भुखमरी की नौबत आयी है. सलून व्यवसाय करनेवाला नाभिक समाज का जीवनयापन रोजमर्रा के व्यवसाय पर निर्भर है. राज्य सरकार ने 22 मई को व्यवसाय शुरू करने की अनुमति दी थी. लेकिन व्यवसायियों ने सैनिटाइजर, स्वतंत्र पेपर नैपकिन, स्वतंत्र कटिंग एप्रॉन, हर एक को मांग अनुसार सलून किट, सोशल डिस्टेसिंग तथा ग्राहकों पर आनेवाले बंधन इस पर 20 से 25 हजार रु. खर्च कर दूकान शुरू किए थे. लेकिन सरकार ने 30 जून तक सलून व्यवसाय बंद रखने के आदेश निकाले. इस कारण सलून व्यवसायी दिक्कतों में हैं. राज्य में सलून व्यवसाय फिर से शुरू करने की अनुमति देने की मांग सांसद पाटिल ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में की है.