Video: No trace of corona in this village of Coimbatore

Loading

यवतमाल.  जिले में और एक कोरोनाबाधित व्यक्ति की मौत हो गई. आज रविवार 5 जुलाई को कोरोना के 8 नये पाजिटिव मामले सामने आए है. आइसोलेशन वार्ड में भर्ती शुरुवात में पाजिटिव तीन मरीज उपचार लेकर स्वस्थ्य होने से उन्हें अस्पताल से छूट्टि दे दी गई है. रविवार को नये से पाजिटिव निकले 8 मरीजों में से दग्रिस के एक पुरुष की मौत हो हुई है और अन्य सात में यवतमाल के दो पुरुष व एक महिला, दारव्हा का एक पुरुष व दो महिला और पुसद से एक पुरुष का समावेश है. शनिवार को जिले में एक्टिव पाजिटिव मरीजों की संख्या 63 थी. इसमें रविवार को आठ कोरोना के नये मामले सामने आने से संख्या 71 पर पहुंची थी. इसमें एक व्यक्ति की मौत होने से अब संख्या 70 पर पहुंची थी. हालांकि %पाजिटिव से निगेटिव% हुए तीन को उपचार लेकर स्वस्थ्य होने से अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से छूट्टि दी गई है. जिससे वर्तमान में एक्टिव पाजिटिव मरीजों की संख्या 67 हो चुकी है.

वर्तमान में वैद्यकिय महावद्यिालय के आइसोलेशन वार्ड में 89 लोग भर्ती है. विगत 24 घंटे में वैद्यकिय महावद्यिालय को 163 रिपोर्ट प्राप्त हुई. इनमें से 8 पाजिटिव, 153 की रिपोर्ट निगेटिव तो दो के रिपोर्ट फिर से पाजिटिव निकले है. जिले में अबतक पाजिटिव मरीजों की संख्या 321 पर जा पहुंची है. इनमें से 243 लोग उपचार लेकर स्वस्थ्य होकर घर चले गए है तो 11 कोरोनाबाधित मरीजों की मौत दर्ज है. सरकारी वैद्यकिय महावद्यिालय रविवार को 55 सैंपल परीक्षण के लिए भेजे. शुरुवात से लेकर अबतक कुल 5653 सैंपल प्रयोगशाला में भेजे गए होकर इनमें से 5339 प्राप्त तो 314 रिपोर्ट अप्राप्त है. जिले में अबतक 5018 की रिपोर्ट निगेटिव निकली है.