टीडीआरएफ जवानों को आर्णी तहसील प्रशासन ने किया सम्मानित

Loading

आर्णी. तहसील में कोविड-19 के दौरान कार्य करनेवाली टीडीआरएफ के जवानों को आर्णी तहसीलदार ने सम्मानित किया. कोरोना की रोकथाम के लिए घोषीत की गई संचारबंदी में कई लोग तहसील में फसे थे. साथही शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में निराधार, निराश्रित, दिव्यांग तथा मनोरुग्ण नागरिकों को इन जवानों ने भोजन उपलब्ध कराया. साथही गाव गाव जाकर कोरोना संबधी जनजागृति की. लोगों को मास्क और सैनिटाइजर का महत्व समझाया.  विविध जगह कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मियों के लिए चाय, नाश्ता उपलब्ध कराया.

कोरोना विषाणु का संक्रमन रोकने के लिए तहसील प्रशासन द्वारा निर्माण किए गए चेकपोस्ट पर ड्युटी की. यह कार्य टीडीआरएफ संचालक हरिश्चंद्र राठोड और तत्कालीन तहसीलदार धीरज स्थुल के मार्गदर्शन में किया गया. इस कार्य को ध्यान में लेकर तहसीलदार एस.पी. मुले के हाथों शुभम बैस,योगेश तडसे,शिवम वैद्य,सुनील महल्ले,स्नेहा जाधव, तेजस जयस्वाल, विनोद पारधी,गायत्री वैद्य,शुभम राठोड,ओम जयस्वाल, महिमा जाधव,मनीषा पारधी, दीपक लडके,भूषण डाखोरे,अचल कांबले, शुभम गावंडे, प्रतीक काले, प्रतीक कुंभारे को सम्मानित किया गया. इस समय तहसील कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे.