कलाकारों ने आझाद मैदान में किया प्रदर्शन

Loading

यवतमाल. लॉकडाऊन की वजह से लोककलाकारों का  संपुर्ण व्यवसाय ठप हुआ है. जिससे उनके परिजनों पर भुकमरी की नौबत आयी है. इन कलाकारों की समस्याए दुर करने की मांग के लिए तथा प्रलंबित मांगों के लिए स्थानीय आझाद मैदान में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया.

ग्रामिण क्षेत्र में जनजागृति का सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू करें, जरूरतमंद तथा बेरोजगार कलाकारों को  साहाय्यता निधि से एक लाख की मदत दे, वृध्द कलाकारों के मानधन योजना में उम्र की शर्त शिथिल करें, बेरोजगार कलाकारों को मासिक मानधन शुरू करें आदि मांगों के लिए यह धरना प्रदर्शन किया गया.

इसमें संगठन के अध्यक्ष रमेश नाडे, उपाध्यक्ष किसन ठावरी, सचिव गजानन वानखडे, सहसचिव शिला नंदपटेल गायकवाड, अतुल तातावार, उल्हास गोलाइत, दुर्गाताई पटले, सुरेश महल्ले, गजानन कांबले, हरिश शुक्ला, घनश्याम पाटील, जनार्दन राठोड आदि शामिल हुए थे.