आष्टी गांव को किया सील, 14 क्वारंटाइन, बाहरी लोगों को प्रवेश पर पाबंदी

Loading

यवतमाल. कलंब तहसील के आष्टी में एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव मिलने से समूचे गांव को सील किया गया. गांव में बाहर से आनेवाले लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई हैं. पाजिटिव मरीज के संपर्क में आनेवाले 14 को कोविड केअर सेंटर में क्वारंटाइन किया गया हैं. इनमें आष्टी के 11 तो चापर्डा के 3 का समावेश हैं. आष्टी गांव की सीमा सील कर दी गई. गांव के तीन स्थानों पर चौकी खड़ी कर दी गई.

पाजिटिव रिपोर्ट मिलने के पश्चात उपविभागीय अधिकारी शैलेश काले, तहसीलदार सुभाष जाधव, थानेदार विजय राठोड, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डा. विजय आकोलकर ने गांव में भेंट देकर बैठक ली. गांव के कुछ नागरिकों से चर्चा कर अगली उपाय योजना की. अब भी मुंबई, पुणे से आनेवालों की संख्या थमी नहीं है. उन्हें होम क्वारंटाइन करने के बजाए संस्थात्मक क्वारंटाइन में रखना आवश्यक है. मुंबई बाजार समिति के संचालक प्रवीण देशमुख व पदाधिकारियों ने प्रशासन को विशेष उपाय योजना करने के निर्देश दिए है.