Full lockdown in Karnataka on five Sundays, pre-arranged marriages allowed

  • नेर व धानोरा भी प्रतिबंध

Loading

यवतमाल. यवतमाल शहर के इंदिरा नगर में कोरोना वायरस संक्रमण होने के पश्चात नागरिकों की रिपोर्ट पाजिटिव निकले थे. शहर के अन्य क्षेत्र में यह संक्रमण ना फैले, इस लिहाज से जिला प्रशासन ने 9 अप्रैल 2020 के निर्देशों के अनुसार उक्त परिसर का 3 कि.मी. का क्षेत्र सीमा बंद कर दी गई थी. अब हालांकि इंदिरा नगर का कुछ हिस्सा का प्रतिबंध हटाया गया है. यवतमाल शहर के इंदिरा नगर परिसर के अंतिम कोरोना संक्रमण का मरीज 20 मई 2020 को मिला था. यह क्षेत्र प्रतिबंधित रहने से हालात नियंत्रण में है. शहर के इंदिरा नगर परिसर काफी बडा है. 20 मई को कोरोना पाजिटिव मरीज के घर पडोस क्षेत्र का हिस्सा था. इनमें इंदिरानगर मशीद चौक से नेहा प्रोव्हीजन तक, नेहा प्रोव्हीजन से हनुमंत कटरे के मकान तक, हनुमंत कटरे के घर से आरीफ किराणा तक का परिसर छोडकर इंदिरा नगर का उर्वरित क्षेत्र की सीमा 1 जून 2020 को सुबह 7 बजे से प्रतिबंधमुक्त कर दिया गया है.

तथा नेर के वलीसाहब नगर, प्रोफेसर कॉलनी प्रतिबंधित क्षेत्र से कोरोना वायरस संक्रमण का नया मरीज मिला था, जिससे यहां की सीमा भी बंद रखने की आवश्यकता न रहने से नेर के वलीसाहब प्रोफेसर कालनी क्षेत्र बंद किए गए सीमाओं को भी मुक्त कर दिया गया है. जिले के मौजा धानोरा तहसील उमरखेड इस प्रतिबंधित क्षेत्र में भी कोरोना वायरस संक्रमण के नये मरीज नहीं मिले. जिससे धानोरा गांव की बंद की गई सीमा सोमवार की सुबह 7 बजे से प्रतिबंधमुक्त करने के नर्दिेश जिलाधिकारी ने दिए है. उपरोक्त तीनों क्षेत्रों से प्रतिबंध हटा दिया होकर इस क्षेत्र के नागरिकों की स्वास्थ्य की जांच मुहिम एवं फिवर क्लिनिक अगले आदेश तक जारी रहेगा, ऐसा आदेश में कहा गया है.