BJP ने आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बांटे, पंजीयन अभियान का किया गया शुभारंभ

    Loading

    यवतमाल. भारतीय जनता पार्टी की ओर से स्थानीय नारिंगे नगर के विट्ठल-रुम्मिणी मंदिर में विधायक मदन येरावार की ओर से भाजपा जिला सचिव सूरज गुप्ता के सहयोग से आयुष्मान भारत योजना कार्ड बांटकर व पंजीयन कराकर की गई.

    भाजपा जिलाध्यक्ष राजू पडगीलवार, नगर अध्यक्ष प्रशांत यादव पाटिल, नगर निगम समूह के नेता विजू खडसे, अध्यक्ष सुजाता कांबले, जिप  समता गृहनिर्माण संस्था अध्यक्ष ठवकर, काले, योजना के जिला व्यवस्थापक चिव्हाने, शहर संयोजक पवन शर्मा, छात्र मोर्चा जिलाध्यक्ष अजिंक्य शिंदे, बूथ प्रमुख नितिन संगेवार की मौजूदगी में हुआ. योजना के पात्र हितग्राहियों को योजनान्तर्गत अनुबंधित किसी भी अस्पताल में प्रतिवर्ष लगभग 13,000 स्वास्थ्य सुविधाओं का 5 लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलेगा.

    विधायक मदन येरावार के मार्गदर्शन में आयुष्यमान भारत योजना का कार्ड वितरण व पंजीयन अभियान सूरज गुप्ता के संयोजन में चलाया गया. अभियान के शुभारंभ पर शंतनू शेटे, बाबू कांबले, अविनाश कदम, युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष अश्विन बोपचे, आशीष तिवारी, उपाध्यक्ष चिन्मय बालापुरे, युवा मोर्चा के जिला सचिव योगेश पाटिल, नयन गुप्ता, उपाध्यक्ष अजय चामेडिया, सचिव अथर्व ठाकरे, वेदांता नागोसे, सुमिरन गोजे, शुभम देशपांडे, जेईडी इंटरप्राइजेज टीम के अनुप दाभेकर, आकाश कावलकर, प्रशांत कपाट के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी, युवा मोर्चा, विद्यार्थी आघाड़ी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे.