जिले में भाजपा ने बिजली बिल की होली करके सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

Loading

यवतमाल. जिले के सभी तहसील क्षेत्र में भाजपा की ओर से बिजली बिल की होली करके आंदोलन किया. जिले में यवतमाल शहर समेत वणी, मारेगांव, पांढरकवडा, पुसद, दिग्रस, दारव्हा, महागांव आदि शहर में महाविकास आघाडी सरकार ने बिजली बिल में रियायतें देने की मांग करके संबंधित प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.

यवतमाल – महाविकास आघाडी सरकार ने बढाचढाकर जनता को दिए है. बिजली में रियायतें देने की मांग के लिए 23 नवंबर को सुबह 11 बजे बिजली वितरण कंपनी के कार्यालय के सामने विधायक मदन येरावार, जिलाध्यक्ष नितिन भुतडा के मार्गदर्शन में शहराध्यक्ष प्रशांत जाधव के नेतृत्व में बिजली बिल की होली आंदोलन किया गया. इस समय राजू पडगिलवार, डा. प्रविण प्रजापति समेत पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

इस आंदोलन में राजेंद्र डांगे, विजय कोटेचा, जितेंद्र पाटील विरदंडे, बाला शिंदे, शंतनु शेटे, माया शेरे, आकाश धुरट,  प्रा. अमोल देशमुख, अजय खोंड, हेमंत दायमा, अमोल ढोणे, अजय राऊत, अजय बिहाडे, सुनील समदूरकर, कीर्ती राऊत,  नंदा जिरापुरे,  वैशाली खोंड, स्मिता भोईटे, कविता बोरुलकर, अश्विन बोपचे, शुभम चोरमले, अश्विन तिवारी, सुरज विश्वकर्मा, यश चव्हाण, भाविन पतिरा, रमेश फुलकर, मिलिंद कासार दिनेश चिंडाले, जयदीप सानप, हिमांशू श्रीवास, राकेश मिश्रा, सचिन व्‍यास, सौरभ ब्राम्हणे, अनिकेत ब्राम्हणकर, अंकुश बगमारे, देवा राऊत, दिलीप पुरी, शंकर पनिया, भीमसेन केशवानी, रवी कडव, अभिलाश ठाकरे, उषा खटी, भारती जाठे, एम बी ननवरे, दीपक जाधव, अमोल कदम, प्रशांत देशमुख, किशोर जोतवाणी, मोहन जाधव, सुनिता मडावी, करुणा तेलंग, मीनल पांडे, महेश धुले, सुरेश उन्हाले, सूरज जैन, देविदास अराठे, पंकज सोनिगता, संजय शिंदे पाटील, मुन्ना खान्देडिया, लता ठोंबरे, सुनील बावनकुले, सुधीर भोईटे, हरीश पाटील, प्रमोद कुटे, अमन यादव, सोमेश चौधरी, भावेश  गडिया, भारत ब्राह्मणकर आदि समेत कार्यकर्ता,पदाधिकारी उपस्थित थे.

वणी में बिजली बिल जलाकर भाजपा का आंदोलन

वणी. भारतीय जनता पार्टी की ओर से बिजली बिलों में रियायतों की मांग को लेकर आज सोमवार को व्याज्यव्यापी बिजली बिल होली आंदोलन किया गया. वणी विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीवरेड्डी बोदकुरवार के नेतृत्व में दोपहर 12 बजे शिवतीर्थ के पास यह आंदोलन किया गया. इस समय बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे. 

कोरोना के पार्श्वभूमि पर लॉकडाउन के दौरान नागरिकों को भारी बिल मिले, महाविकास आघाडी सरकार ने बिजली बिल माफ करने का वादा किया था. लेकिन अब सरकार अपने बात पर मुकर गई. जिसके चलते आज राज्य के सभी शहरों में बिजली बिल होली आंदोलन किया. इसी का आंदोलन का एक हिस्सा आज वणी में किया गया. आंदोलनकर्ताओं ने उपविभागीय अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है. 

ज्ञापन में लॉकडाउन के दौरान बिजली बिल माफ करने, किसानों को दिन में आठ घंटे बिजली देने, तीन दिन में दोषपूर्ण डिपियों की मरम्मत करने, कृषि पंपों को ट्रान्सफार्मर देने के लिए किसानों की ओर से 3 हजार की वसूली बंद करें, ट्रान्सफार्मरी की क्षमता बढाने, सौर ऊर्जा कनेक्शन जल्द देने आदि मांगे की गई.

सरकार ने धोखा दिया-विधायक संजीवरेड्डी बोदकुरवार

लाकडाऊन के कारण नागरिकों को भारी वित्तीय कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है. ऐसे स्थिति में, महाविकास आघाडी सरकार ने बिजली बिल माफ करने का फैसला किया. लेकिन अब उन्होंने एक अलग ही पैत्रा लिया है, जिससे आमजनों को बिजली बिल का भुगताना करना पड रहा है.

विधायक संजीवरेड्डी बोदकुरवार, विधायक वणी वि.स. क्षेत्र

इस समय वणी विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीवरेड्डी बोदकुरवार, रवी बेलूरकर, संजय पिंपलशेंडे, विजय पिदूरकर, दिनकर पावडे, किशोर बावणे, गजानन विधाते, श्रीकांत पोटदुखे उपस्थित होते.

मारेगाव में तालुका भाजपा ने जलाए बीजली बिल

मारेगाव. कोरोना विषाणुच्या महामारी में सरकार द्वारा लॉकडाऊन किया गया. इस दौरान सभी कामकाज ठप हो गए थे. जिससे आम लोग आर्थिक दिक्कतों में थे. जिससे लॉकडाऊनकाल में सरकार द्वारा भेजे गए बिजली बिल माफ करें इस मांग के लिए मारेगाव तालुका भाजपा ने स्थानीय जिजाऊ चौक में बिजली बिल जलाकर सरकार का निषेध किया गया. इस समय तालुका अध्यक्ष ज्ञानेश्वर चिकटे, भाजपा पार्षद प्रशांत नांदे, तालुका महामंत्री  मंगेश देशपांडे, भाजयुमो तहसील अध्यक्ष गणेश झाड़े, शहर भाजयुमो अध्यक्ष अनूप महाकुलकार, मारोती पाचभाई, आनंद पचारे, मधुकर टोंगे, नवसू सुडित प्रसाद झाड़े आदि उपस्थित थे.

कयुम खान पठान, महागांव

महागांव में भी बिजली बिल की होली

महागांव. महागांव में भाजपा की ओर से आंदोलन किया गया. जिसमें तहसील कार्यालय के सामने बिजली के बिल की होली की गई. महागांव शहर के रमाई घरकुल योजना के लाभार्थियों को प्रलंबित किश्त देने की मांग की गई. पणन महासंघ के गुंज और खडका यहां के कपास खरीद केंद्र शुरू करें आदि मांगे की गई. इस समय आंदोलन में विधायक नामदेव ससाने, तहसीलध्यक्ष दीपक आडे, संजय पाटे, सुरेश नरवाडे, विलास शेबे, विश्वनाथ कदम, सुरेश खंदारे, निर्मल मुडे, संतोष पवार, साहबराव नरवाडे, शुद्धोधन कावले आदि सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

दिग्रस में भी आंदोलन

दिग्रस में भी भाजपा की ओर से बिजली बिल की होली कर राज्य के सरकार निषेध किया. स्थानीय कार्यकर्ताओं ने शिवाजी चौक में एकजूट होकर प्रदर्शन किया. इस समय भाजपा के कार्यकर्ता, सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे.

दारव्हा में भी आंदोलन

दारव्हा में तहसील ग्राहक पंचायत की ओर से आंदोलन कर राज्य के सरकार निषेध किया. दारव्हा तहसील के ग्राहक पंचायत की ओर से तहसीलदार के माध्यम से ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन दिया. इस समय दारव्हा ग्राहक पंचायत के अध्यक्ष प्रा. राजेंद्र ठाकूर, सचिव विजय अग्रवाल, प्रवीणचंद्र  घेरवरा, सतीश पापलकर, संध्या साबू, प्रा. अरविंद लाडोले, एड. राजेश जाधव आदि समेत सदस्य उपस्थित थे.