Temple Worship

Loading

यवतमाल. गत चार माह से बीजेपी का मंदिर खुलने पर आंदोलन शुरू था. इस आंदोलन को सफलता मिलकर हिंदुत्व का विजय हुआ है. यवतमाल में धार्मिक स्थल खुलने पर भारतीय जनता पार्टी यवतमाल शहर कार्यकर्ताओं में खुशी जताई है.

राज्य सरकार का अहंकार टूट गया. दिवाली के बाद दिशा निर्देश तयार कर और उनके बाद धार्मिक स्थल खुलेंगे ऐसी भुमिका मुख्यमंत्री ने ली थी. लेकिन दिवाली में उन्हे धार्मिकस्थल खोलने पडे. सभी साधुसंतों के और महाराष्ट्र के जनता का आभार शहर भाजपा की ओर से माना गया.

इसमें विधायक मदन येरावार, जिलाध्यक्ष नितीन भुतडा, जिला महामंत्री राजु पडगीलवार, भाजपा शहर अध्यक्ष प्रशांत यादव पाटील के नेतृत्व में सोमवार 16 नवंबर को सुबह 10 बजे केदारेश्वर मंदिर, आझाद मैदान के पास खुशी मनाई गई. जिसमें वाद्य, ढोल, मृदुंग, शंख बजाकर भगवान का नामस्मरण किया.

केदारेश्वर महादेव मंदिर में महाआरती करने के बाद प्रसाद वितरीत किया गया. इस समय जिला महामंत्री राजु पडगीलवार ने मंदिर खुलने पर यह हिंदुत्व का व धार्मिकता का वितय है ऐसा कहा.

इस समय मंदिर के विश्वस्त पुजारी, पुजा सामग्री बिक्रेता, श्रध्दालु समेत भाजपा के बालासाहब शिंदे, ज्ञानेश्वर सुरजुसे, अमोल देशुमख, विजय खडसे, नितीन गिरी, अजय खोड, हेमंत दायमा, मुन्ना मिश्रा, संतोष खेतान, प्रशांत देशमुख, गजानन धावतोडे, मिलींद कासार, भारत ब्राम्हणकर, दिलीप मडावी, तथा महिला मोर्चा की रेखा कोठेकर, माया शेरे, किर्ती राऊत, उषा खटीक, सुष्मा राऊत, रिता धावतोडे, भारती जाठे शामिल थे.