People of Swabhimani Shetkari Sanghatana shed milk on the road

Loading

यवतमाल. महाविकास आघाडी सरकार के अन्यायकारक धोरण के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी द्वारा  आज जिलाभर महाएल्गार आंदोलन किया गया. मुफ्त दूध बांटकर सरकार का निषेध किया गया. तीन हजार से अधीक कार्यकर्ताओं ने रास्ते पर उतरकर  दुध को दामवृध्दी दे, बिजली के दामों में कटौती करे. और पर्याप्त युरिया उपलब्ध कराए ऐसी मांग की गई. जिलाध्यक्ष नितीन भुतडा के नेतृत्व में सभी विधायकों ने तथा जनजप्रतिनिधयों ने इस आंदोलन में हिस्सा लिया. आघाडी सरकार सभी क्षेत्र में असफल रही है. कोरोना का बढता संक्रमन और अपेक्षित उपाययोजना नही होने से आम आदमी टूट गया है. दुध को दामवृध्दी नही होने से और बिजली बिल के बेलगाम वसुली से आम आदमी त्रस्त है. साथही किसानों को पर्याप्त युरिया मिले इस प्रमुख मांग के लिए आज बीजेपी रास्ते पर उतरी है.

जिले के 21 मंडलों में कुल  65 जगह सर्कल वाईज आंदोलन किया गया. तहसिल स्तर पर तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया. जिलाध्यक्ष नितीन भुतडा ने महागाव मंडल में और उमरखेड मंडल में उपस्थित रहकर आज के आंदोलन का  नेतृत्व किया. इस समय महागाव मंडल के अध्यक्ष दिपक आड़े, संभाजी नरवाडे और सभी पदाधिकारी उपस्थित थे. यवतमाल विधानसभा का नेतृत्व विधायक मदन येरावार ने किया.  शहर एवं तहसील के तीन सर्कल में यहा आंदोलन किया गया.  शहराध्यक्ष प्रशांत यादव और तालुकाध्यक्ष जितेंद्र वीरदंडे पाटील, श्याम जयस्वाल, पुर्व उपाध्यक्ष जिला परिषद  ने तहसीलदार को ज्ञापन सौपा. रालेगाव विधानसभा में विधायक अशोक उईके ने आंदोलन का नेतृत्व किया. बाभूलगाव मंडल में कुल 5 सर्कल में आंदोलन किया गया. बाभुलगाव मंडल अध्यक्ष सतीश मानलवार, प्रज्ञा भूमकाले पुर्व सभापती जिल्हा परिषद ने तहसीलदार को ज्ञापन सौपा.     

कलंब मंडल में मण्डल अध्यक्ष कैलास बोंद्रे के नेतृत्व में तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया. यहा कुल 7 सर्कल में आंदोलन किया गया. रालेगाव मंडल में मण्डल अध्यक्ष बालासाहेब कवीश्वर के नेतृत्व में तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया. रालेगाव में कुल 7 सर्कल में  आंदोलन हुआ. उमरखेड विधानसभा में इस आंदोलन का नेतृत्व विधायक नामदेव ससाने, जिलाध्यक्ष नितीन भुतडा ने किया. उमरखेड मंडल में कुल 6  सर्कल में  आंदोलन किया गया. इस समय तालुका अध्यक्ष सुदर्शन पाटील और शहराध्यक्ष अजय बेदरकर की  उपस्थिती में तहसीलदार को  दूध भेट देकर ज्ञापन सौपा गया.  ढाणकी में कनटेन्मेंट झोन समेत  टेभेश्वर नगर में  नप गुटनेता संतोष पुरी, महिला और बालकल्याण उपसभापति शेवंताबाई गायकवाड समेत कार्यकर्ताओं ने सैकडो लिटर दूध गरिबों को बांटा.       

पुसद विधानसभा में विधायक निलय नाईक के नेतृत्व में  तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया. इस समय शहराध्यक्ष दीपक परिहार और तालुका अध्यक्ष नंदू काले समेत पदाधिकारी उपस्थित थे. वणी विधानसभा में आंदोलन का नेतृत्व विधायक संजीवरेड्डी बोदकुरवार ने किया. वणी शहर, वणी ग्रामीण में कुल 4 सर्कल में  आंदोलन किया गया. इस समय तालुकाध्यक्ष गजानन विधाते, शहराध्यक्ष श्रीकांत पोटदुखे समेत कार्यकर्ता उपस्थित थे. मारेगाव मंडल में कुल पाच सर्कल में आंदोलन किया गया. इस समय तालुकाध्यक्ष ज्ञानेश्वर चिकटे के नेतृत्व में तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया. झरी मंडल के 2  सर्कल में आंदोलन हुआ. इस समय झरी मंडल के अध्यक्ष सतीश  नाकले ने तहसीलदार को ज्ञापन सौपा. दारव्हा मंडल में कुल 5 सर्कल में  आंदोलन हुआ. इस समय तालुकाध्यक्ष दत्ता राहणे के  नेतृत्व मे  तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया. दिग्रस मंडल में कुल 6 सर्कल में आंदोलन हुआ. इस समय तालुका अध्यक्ष रवींद्र अरगडे के  नेतृत्व में निवेदन किया गया. शहराध्यक्ष संदीप झाडे तथा पदाधिकारी इस समय उपस्थित थे.  नेर मंडल में कुल 4 सर्कल में आंदोलन हुआ.  तालुका अध्यक्ष अनिल राठोड के  नेतृत्व में  तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया.     

पांढरकवडा मंडल के  8 सर्कल में आंदोलन किया गया. तालुकाध्यक्ष शंकर सामृतवार के नेतृत्व में  तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया.  घाटंजी मंडल में कुल 2 सर्कल में आंदोलन हुआ. इस समय मंडल के अध्यक्ष राजीव शुक्ला के नेतृत्व में  तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया. आर्णी तहसील में कुल 3 सर्कल में  आंदोलन हुआ. इस समय तालुकाध्यक्ष बिपिन राठोड के नेतृत्व में  तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया. इस समय कार्यकर्ता, पदाधिकारी उपस्थित थे.