भाजप का जिले में विविध जगह आक्रोश आंदोलन, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की घटनाओं का किया निषेध

Loading

यवतमाल. महाआघाडी सरकार के कार्यकाल में राज्य की महिलाओं पर अत्याचार की बढती घटनाओं का निषेध आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले में किया गया. सभी तहसीलों में आक्रोश आंदोलन किया गया. यवतमाल के  बसस्टैँड चौक में भी प्रदर्शन किया गया. महाविकास आघाडी सरकार के काल में महाराष्ट्र में महिला सुरक्षीत नही, उनपर हो रहे अत्याचार का निषेध किया गया. महिला सुरक्षा संबंध में तुरंत एसओपी बनाए ऐसा ज्ञापन सीएम को तहसीलदार के माध्यम से सौपा गया.  महिलाओं पर हो रहे अत्याचार  रोकने के लिए राज्य सरकार सफल नही हुई ऐसा आरोप भी भाजप महिला आघाडी द्वारा किया गया.

रालेगांव में  महिलाओं के उत्पीडन के खिलाफ आक्रोश आंदोलन, संवाददाता@ रालेगांव. सोमवार 12 अक्तूबर को भाजपा रालेगांव तहसील व भाजपा महिला मोर्चा रालेगांव की ओर से महाविकास आघाडी सरकार का निषेध करते हुए आक्रोश आंदोलन किया गया. महाराष्ट्र में महाविकास आघाउी सरकार के कार्यकाल के दौरान, राज्य की विभिन्न हिस्सों में नाबालीग लडकियों से लेकर महिला, माता, बहनों पर हों रहें अन्याय, अत्याचा के खिलाफ निर्दशन दिए गए. कोविड अस्पताल में भी महिलाएं अत्याचार की शिकार हो रही है, महिलाओं का जिवन असुरक्षित है. 

महाविकास आघाडी के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की प्रशासन और सरकार के प्रति प्रतिबद्धता की कमी के कारण महिलाओं के खिलाफ अत्याचार की घटनाओं में लगातार वृद्धि हुई है. भारतीय जनता पार्टी ने राज्यव्यापी आंदोलन छेडकर ठाकरे सरकार से जवाब मांगा. रालेगांव के उपविभागीय कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के बारे में मजबूत भावनाओं को व्यक्त करने के लिए उपविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. 

इस समय  शोभा इंगोले,छाया पिंपरे, डा. सविता  पोटदुखे,संतोषी वर्मा, शितल राऊत,शोभा वर्मा, मीनाक्षी वर्मा, लोंढे, तसेच भालचंद्र कविश्वर, प्रशांतभाऊ तायडे,डा. कुणाल भोयर, विवेकभाऊ दौलतकर, बबनराव भोंगारे,दिलीपराव काले, गजानन लढी, संदीप तेलंगे, गोविंदराव डोंगरे, वसंतराव उपाते, आशिष इंगोले,विवेक गवळी, किशोर गारघाटे, रणजित ठाकरे, दिनेश गोहने, विनोद मांडवकर, अरूणभाऊ शिवणकर,चंद्रशेखर कामडी,विठ्ठलराव नेहारे,  सुनील जिद्देवार,शुभम  मुके,प्रदीप भोयर, विनायक महाजन, सागर वर्मा,शुभम जयस्वाल, आदित्य चौधरी, नितीन शिडाम, पवन भोयर, विवेक ठोंबरे,मनीष बदाडे, अक्षय गायधने,विलास धुमाल ,वैभव चांदोरे, देवेंद्र अवतारे आदी भाजपा कार्यकर्ता बंधू भगीनी उपस्थित होते.