blue-moon

Loading

यवतमाल. अगले शनिवार 31 अक्तूबर 2020 को ‘ब्लू मून’ का योग है. इन दिनों यह उसी महीने की दूसरी पूर्णिमा है. पहली पूर्णिमा 1 अक्तूबर को थी, जब कैलेंडर के एक ही महीने में दो पूर्णिमा होती हैं, तो दूसरी पूर्णिमा को ‘ब्लू मून’ कहने की प्रथा है.  किसी भी दो पूर्णिमाओं में 29.5 ( 29 दिन 12 घंटे 44 मि. 38 सेकंद) दिनों का अंतराल है. 

इसलिए जब पहली पूर्णिमा महीने की शुरुआत में आती है, तो उसी माह की दूसरी पूर्णिमा के चंद्रमा को ‘ब्लू मून’ कहने की विधि है. फरवरी माह 28 दिनों का होने से इस महीने में दो पूर्णिमा नहीं होती. लेकिन इसी माह को छोडकर किसी भी माह में दो पूर्णिमा हो सकती है. प्राचीन काल में, मौसम की तीसरी पूर्णिमा को ‘ब्लू मून’ कहा जाता था. तो कुछ क्षेत्रों में जब 13 वीं पूर्णिमा के चंद्रमा को ‘ब्लू मून’ कहने की विधि थी. ‘ब्लू मून’ का योग हर 30 महीने में आता है. एक हालिया पद्धति के अनुसार पूर्व ‘ब्लू मून’ का योग 31 मई 2007, 31 दिसंबर 2009, 31 अगस्त 2012, 31 जनवरी 2018, 31 मार्च 2018 आया था.