बोंडईल्ली प्रकोप से किसानों को पर भारी संकट ,तहसिल के कृषि अधिकारी नदारद

    Loading

    रालेगांव .रालेगांव तहसिल का क्षेत्र कपास उत्पादन में अग्रणी होने के लिए जाना जाता है.इस साल नियमित बारिश से किसान राजा खुश हैं और खेत की सभी फसलों की स्थिति वर्तमान में संतोषजनक है.पिछले कुछ दिनों से लगातार बादल छाए हुए हैं और इससे कपास की फसल पर बुरा असर पड़ रहा है.

    कपास की फसल पर बोंडईल्ली का  प्रकोप क्षेत्र के खेतों में पाया गया है और अगर इसे समय पर नहीं रोका गया तो यह कपास के उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा. हाल जानने किसान तहसिल कृषि कार्यालय गये, तो इस कार्यालय में तहसिल कृषि अधिकारी सहित कोई कृषि सहायक उपलब्ध नहीं था.

    मोटी तनख्वाह पर नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारी आपात स्थिति में सरकार की ओर से किसानों को समय पर मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए कितने जागरूक एवं कुशल हैं.इस घटना से किसानों ने यह अनुभव लिया है.किसान  इस समय विचार व्यक्त कर रहे थे कि वास्तविक वरिष्ठ कार्यालय से ऐसे अधिकारियों, पर्यवेक्षकों और कर्मचारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई होनी चाहिए. सरकारी नियमों के चलते शाम 4 बजे बाजार बंद रहने का नियम है? सवाल उपस्थित हो रहा है की,यह नियम सरकारी खातों पर भी लागू है क्या?