Yavatmal Railway Station

  • रेल मंत्री गोयल से पालकमंत्री ने की मांग

Loading

यवतमाल. वन, भूकंप पुनर्वास और पालकमंत्री संजय राठोड ने जिले के विकास और परिवहन के लिए यवतमाल-मूर्तिजापुर नैरोगेज रेलवे लाइन को ब्रॉडगेज करने की मांग की है. पालकमंत्री ने इस संबंध में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है. रेल मंत्री ने संबंधित विभाग को पत्र भेजने और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

यवतमाल-मूर्तिजापुर शकुंतला नैरोगेज रेलवे लाइन का निर्माण लगभग 150 साल पहले ब्रिटिश कंपनी निक्सन ने किया था. कंपनी का अनुबंध समाप्त होने के कारण रेलवे को बंद कर दिया गया है. इसलिए इस रेलवे लाइन के ब्रॉडगेज से जिले में परिवहन सुविधा बनाने में बड़ी मदद मिलेगी. यही नहीं, अगर यवतमाल-मूर्तिजापुर रेलवे मुंबई-हावड़ा मुख्य रेलवे लाइन से जुड़ जाने पर जिले में किसानों और व्यापारियों के लिए बाजार की सुविधा उपलब्ध होगी. इसलिए, पालकमंत्री ने रेल मंत्री को लिखे पत्र में मांग की है कि इस नैरोगेज रेलवे लाइन को ब्रॉडगेज में परिवर्तित किया जाना चाहिए.