Farmers
प्रतीकात्मक तस्वीर

  • लाकडाउन के बाद अब तक 68 हजार क्विंटल कपास की हुई खरीदी

Loading

वणी. भारतीय कपास निगम व्दारा लाँकडाउन के बाद अब तक 68 हजार 405 क्विंटल कपास खरीदी कीया गया है. प्रतिदिन 100 गाडी ही कपास खरीदी कीये जाने से 60 प्रतिशत से अधिक किसानो को कपास खरीदी कीया जाना बाकी है. 29 अप्रैल से से किसानो ने अपने नाम का पंजीयन कराया है. अब इन्ही पंजीकृत किसानो को बुलाकर कपास खरीदा जा रहा है. 6 हजार 283 किसानो मे से 2 हजार 81 किसानो का कपास खरीदी कीया गया है जिसमे से वणी केंद्र पर 46 हजार 670 क्विं एवं शिंदोला केंद्र पर 21 हजार 737 क्विु कपास खरीदी कीया गया है. मार्केट कमेटी जिस कृषक ने अपने नाम का पंजीयन कराया है उन सबको अगले दिन मोबाईल से फोन कर उन्हे नर्दिेशित करती है कि उन्हे किस दिनांक को कपास बेचने के लिए लाना है.

अब जल्द लगेगा किसानों का नंबर बाहर से आ रहा कपास, जनता का यह भी आरोप था कि यहा पर भारतीय कपास निगम मे कपास बेचने के लिए चंद्रपुर जिले से कपास आ रहा है. इस शिकायत के मद्देनजर कृषि मंडी समिति के सचिव अशोक झाडे ने स्वयं दो से वहां रहकर बडी संख्या मे बाहर की कपास गाडियो को लौटाया. लेकिन बात यह है की खेती के के दिन समीप आ रहे है. किसान के पास जमा कपास निकालना आवश्यक है. लॉकडाउन के कारण घर मे कपास भरा पडा है, उसे निकालना काफी जरूरी है. कुछ भी हो यह तो नश्चिति है कि यहा पर किसानो की अपेक्षा पेटी व्यापारियो की संख्या अधिक है. जो कपास निगम को कपास बेचने मे लाभ उठाने से पीछे नही है.