yavatmal

Loading

दिग्रस. स्थानीय बा.बू कला, ना.भ.वाणिज्य और बा. पा. विज्ञान महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया. इस समय झूमऍप द्वारा ली गई सभा में कई प्राध्यापक और स्वयंसेवक शामिल हुए थे. इस ऑनलाईन सभा की अध्यक्षता रासेयो जिला समन्वयक डा. दीपक कुटे ने की. 

प्रमुख अतिथी के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य  विनोद खलतकर, प्रमुख मार्गदर्शक डा. अपर्णा पाटील उपस्थित थे. डा. अपर्णा पाटील ने राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थी जीवन में महत्त्व इस विषय पर मार्गदर्शन करते हुए व्यक्तिमत्त्व विकास, स्वयंसेवकों की भूमिका, राष्ट्रनिर्माण में युवकों की भूमिका और  कोरोना समेत जीवन जिने का कौशल्य आदि का महत्व बताया. कार्यक्रम के अध्यक्ष डा. दीपक कुटे ने राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना और उसके उद्देश इसकी जानकारी दी.

रासेयो स्वयंसेविका और कोरोना-योद्धा काजल दुर्गे ने उसके विठोली गाव में कोरोनासंबंधी जनजागृति तथा ‘मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी’ के लिए किए कार्य की जानकारी दी. रासेयो स्वयंसेवक निखिल माहुरे ने फिट इंडिया युथ क्लब अंतर्गत स्वस्थ  रहने के लिए किए जनजागृति की जानकारी दी. प्रास्ताविक कार्यक्रम अधिकारी प्रा. डा. प्रवीण चांडक ने किया. संचालन और आभार प्रदर्शन प्रा. डा. प्रिया भट ने किया. सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रा. डा. मनोज भगत और अन्य प्राध्यापक तथा स्वयंसेवक इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे.