एक ही नारा, एक ही नाम, जय श्रीराम, जय श्रीराम, का यवतमाल नगरी में जश्न

Loading

यवतमाल. अयोध्या में श्रीराम मंदिर के शिलान्यास अवसर पर यवतमाल में जगह जगह जश्न मनाया गया.  शहर के प्रमुख चौक मं विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा महाआरती की गई. दत्त चौक में पुर्व मंत्री विधायक मदन येरावार की उपस्थिति में श्रीराम की महाआरती हुई. इसके बाद नागरिकों को प्रसाद वितरीत किया गया. साथही आर्णी नाका, शनि मंदिर चौक, माईंदे चौक, स्टेट बैंक चौक, कॉटन मार्केट चौक, गणपति मंदिर बालाजी चौक, शारदा चौक, गोधनी रोड, उद्योग भवन के पास, वडगाव चौक, उमरसरा, लोहारा आदी जगह भी आरती का आयोजन किया गया था. इस समय जगहजगह पटाखों की आतिषबाजी भी की गई.

जय श्रीराम के नारों से इस समय आसमान गुंज उठा था. कई चौक में श्रीराम की भव्य रंगोली भी बनाई गई थी. जिले के हर तहसील के गावगाव में राम भक्तों ने अयोध्या के श्रीराम मंदिर का सपना पुर्ण होने पर खुशी व्यक्त की. इस समय रामभक्त नागरिकों की  उपस्थिति सोशल डिस्टंसिंग का  पालन कर थी. इस महाआरती को विशेषतः कारसेवक प्रमुखता से उपस्थित थे.

कारसेवकों को किया सत्कार
 1992 को अयोध्या में  बाबरी ढाचा उध्वस्त करने के लिए गए कारसेवकों का इस समय सत्कार किया गया. शहर के जयहिंद चौक राममंदिर में भी महाआरती हुई. दौरान बाबासाहेब आपटे स्मृती सदन संघ कार्यालय में  रोषणाई की गई थी. जगह जगह हुई महाआरती को विहिंप विभागमंत्री राम लोखंडे, जिलाध्यक्ष संतोष हरणखेडे, जिलामंत्री दीपक केने, गौरव सूचक, बंटी जयस्वाल, भूपेंद्र परिहार, योगिनी तिवारी, अभिजित डोंगरे आदी  उपस्थिती थे.