yavatmal

Loading

नेर. तहसील के सभी किसानों की सुविधा के लिए कृउबास समिति नेर में कपास सीजन 2020-21 के लिए पंजीयन व खरीद प्रारंभ करने साथ ही तुवर, चना आदि भी पंजीयन कर गैरंटी मूल्य से खरीदी प्रारंभ करने का अनुरोध कृउबास के सभापति ने पालकमंत्री को सौंपे ज्ञापन से किया है. 

कृउबास के सभापति भाऊराव ढवले व उपसभापति प्रवीण राठोड ने वनमंत्री तथा पालकमंत्री संजय राठोड को नेर तहसील में बडे पैमाने पर उत्पादित होनेवाले कपास के लिए सभी किसानों को उनके खेतमाल की गैरंटी मूल्य मिलने के लिए यहां पर कपास पंजीयन व खरीद के लिए ज्ञापन प्रस्तूत किया गया.  ज्ञापन में सोयाबीन, तुवर, चने सरकारी नाफेड की खरीदी इस वर्ष कृषि उपज बाजार समिति नेर के मार्केट यार्ड में ही पंजीयन कर किसानों को गैरंटी मूल्य खरीदी करने का अनुरोध किया. 

तहसील के किसानभाईयों को अपने खेतमाल कपास बिक्री के लिए कृउबास में पंजीयन करने का आवाह‍्न सभापति भाऊराव ढवले तथा उपसभापति प्रविण राठोड ने किया है. इस समय कृउबास के संचालक रवींद्र राऊत, प्रा. शिवशंकर राठोड, प्रशांत मासाल, किशोर जैन, मनोज जाधव आदि उपस्थित थे.