File Photo
File Photo

  • हर पल दुर्घटनाओं की संभावना

Loading

नेर. यवतमाल -अमरावती राज्य मार्ग पर स्थित नेर शहर में रास्ते पर घुम रहे आवारा जानवरों से नागरिक परेशान हुए है. स्थानीय पुलिस थाना, पुराना बसस्टैंड के पास रोड डिवाइडर की मोड पर यह आवारा जानवर बैठे रहते है. रोजाना की इस समस्या से नेरवासी परेशान हुए है. स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई लेकिन इस ओर अनदेखी होने से नागरिको में रोष है. बीच रास्ते पर यह आवारा जानवर बैठे होने से हर पर यहा दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है. स्थानीय नगर निगम इस संबध में कोई पुख्ता उपाययोजना करने के मुड में नही दिख रही. 

मुख्य चौक में ही ट्राफीक जाम

नेर में मुख्य चौक पर ट्रैफिक जाम हर रोज होता है. पुराना बसस्टैंड के समीप साप्ताहिक बाजार होने से इस क्षेत्र में हमेशा भीड रहती है. इस क्षेत्र में ट्रैफीक पुलिस तैनात रहते है. उनके द्वारा भी इस ओर ध्यान नही दिया जाता. स्थानीय प्रशासन की लापरवाही से यहा यदि कोई बड़ा हादसा हुआ तो उसके लिए कौन जिम्मेदार रहेगा ऐसा सवाल नागरीक पुछ रहे है. इन आवारा जानवरों का शीघ्र बंदोबस्त कर इन जानवरों के मालिक से जुर्माना वसुले ऐसी की मांग नेरवासीयों द्वारा हो रही है.