लगातार बारिश से किसानों के खेतों लगी फसलों को नुकसान

Loading

पुसद. पिछले कुछ दिनों से बारिश ने पुसद विस क्षेत्र में कहर बरपाया है. लगातार बारिश के कारण किसानों की निकासी को आयी फसल खराब हो रही है. पूरे पुसद विधासभा क्षेत्र में सोयाबीन उगानेवाले किसान सोयाबीन की फसल बर्बाद होने के कगार पर है. सोयाबीन की फसल की फल्ली में अंकुर उग रहे है. जिससे किसान चिंतित और व्याकुल हो गया है. अतिवृष्टि से नुकसान हुए किसानों के खेतों में जाकर प्रत्यक्ष निरीक्षण कर पुसद पंचायत समिति की सभापति छाया हगवने ने किसानों को राहत प्रदान करते हुए जल्द से जल्द सरकारी मदद दिलाने का प्रयास किया जाएगा, ऐसा विश्वास दिलाया.

पुसद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि की वजह से किसानों का सोयाबीन, ज्वार, कपास आदि फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. इससे किसानों के लिए संकट खडा हो गया है. हाथ में आनेवाली नकदी सोयाबीन की फसल हाथ से चले जाने का डर किसानों को है. पुसद पंस गुटविकास अधिकारी शिवाजी गवई, पं. स. सभापति छायाताई हगवणे, पं. स. सदस्य सरीता जाधव, अर्जुनराव हगवणे, रुपेश जाधव आदि समेत परिसर के ग्रामीणों ने खेतों का निरीक्षण किया. कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी खेतों में फसल के नुकसान पर सर्वेक्षण करें और सरकार तक पहुंचाकर उचित वित्तिय सहायता प्रदान करने की मांग की है.