File Photo
File Photo

    Loading

    यवतमाल. जिले में गत 24 घंटों में जिले में 6 कोरोना बाधित की मौत समेत 382 नए से पाजिटिव मरीज मिले हैं. वसंतराव नाईक शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के आइसोलेशन वार्ड, विविध कोविड केअर सेंटर व कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती 222 ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया.

    जिप के स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मृतकों में यवतमाल शहर के 84 वर्षीय पुरुष व 67 वर्षीय महिला, यवतमाल तहसील के 78 वर्षीय पुरुष, पुसद शहर की 83 वर्षीय महिला, दारव्हा शहर के 68 वर्षीय व दारव्हा तहसील के 62 वर्षीय महिला का समावेश हैं. नए से पाजिटिव 382 मामलों में 229 पुरुष व 153 महिला हैं. इनमें पुसद के 106, यवतमाल के 84, दिग्रस 54, बाभूलगांव 32, महागांव 27, दारव्हा 26, नेर 11, पांढरकवडा 10, कलंब 9, उमरखेड़ 9, वणी 5, रालेगांव 4, आर्णी 3, मारेगांव 1 व झरी का 1 मरीज शामिल है.

    24 घंटे में 222 हुए कोरोनामुक्त

    गुरुवार को कुल 1,791 रिपोर्ट प्राप्त हुई. इनमें 382 लोग नए पाजिटिव और 1,409 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में वर्तमान में 2,226 एक्टिव पाजिटिव मरीज है. अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 20,554 हो गई. 24 घंटे में 222 लोग कोरोनामुक्त होने से जिले में स्वस्थ होनेवालों की कुल संख्या 17833 हो गई. जिले में कुल 495 कोरोनाबाधितों की मौत की संख्या दर्ज है.शुरुआत से लेकर अब तक 17,8619 सैंपल परीक्षण भेजे गए. इनमें से 176983 प्राप्त और 1636 अप्राप्त है. 15, 6429 नागरिकों के सैंपल अब तक निगेटिव निकलने की जानकारी जिप स्वास्थ्य विभाग ने दी है.

    नियमों का कड़ाई से पालन जरूरी

    कोरोनावायरस रोगियों की दिन-प्रतिदिन बढ़ती संख्या को देखते हुए नागरिकों को सरकार और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए. नियमित रूप से मास्क, सामाजिक दूरी, बार-बार हाथ धोना, भीड़ से बचना आदि को सख्ती से लागू करने का आह्वान जिलाधिकारी ने किया है.