Cathalic diosis in Kerala approved burning of dead bodies of Kovid-19 patients
File Photo

Loading

यवतमाल. सरकारी वैद्यकीय महाविद्यालय में 30 मई की दोपहर एक एम्बुलेंस आयी, जिसमें एक लाश थी, जो कोरोना पाजिटिव व्यक्ति की थी. यह बात पता चलते स्वास्थ्य यंत्रणा में खलबली मच गई. मुंबई से आए कोरोना पाजिटिव पर नप की स्वास्थ्य यंत्रणा ने रविवार को अंतिम संस्कार किए. प्रशासनिक सूचनाओं का पालन कर, नप स्वास्थ्य यंत्रणा ने लगातार दूसरे दिन पाजिटिव पर अंतिम संस्कार किया.

इसके पूर्व 30 मई की सुबह उमरखेड़ के नागापुर में मुंबई से लौटी कोरोना पाजिटिव मृत महिला का नप के कोरोना वारियर्स ने अंतिम संस्कार कर दिया. पांढरकवड़ा मार्ग स्थित मोक्षधाम में इलेक्ट्रिक शवदाहिनी में स्थानिय मोक्षधाम सेवा समिति के सहयोग से नियोजन कर यह पुण्यकर्म निपटाया. इसके बाद संपूर्ण मोक्षधाम परिसर सैनिटाइज्ड किया गया. इस समय नप मुख्याधिकारी शशिमोहन नंदा, डा. विजय अग्रवाल, स्वास्थ्य निरीक्षक प्रफुल जनबंधु, अमोल पाटिल, उपविभागीय अधिकारी बक्षी, तहसीलदार कुणाल झाल्टे, पुलिस उपनिरिक्षिक दर्शन दिकोंडवार, राहुल पलसकर आदि उपस्थित थे.