यवतमाल जिले में कोविड-19 काम से शिक्षकों को कार्यमुक्त करें-खान

Loading

यवतमाल. विदर्भ माध्यमिक शिक्ष संघ यवतमाल जिला कार्यकारिणी पदाधिकारी की ओर से आज 28 सितंबर 2020 सोमवार को जिलाध्यक्ष अशफाक खान के नेतृत्व में मांगों का ज्ञापन यवतमाल जिला माध्यमिक शिक्षाधिकारी चवने को प्रस्तूत किया गया. 

ज्ञापन में यवतमाल जिले के कोविड-19 के काम से शिक्षकों को कार्यमुक्त करने, जिले के डी.सी.पी.एस.धारक शिक्षकों को सातवे वेतन आयोग के अनुसार पहली किस्त की जल्द से जल्द मिलने, डी.सी.पी.एस.धारकों हिसाब की रसीदे डीसीपीएस धारकों को दिए बिना एनपीएस में तब्दिल करने मजबूर नहीं किया जाना चाहिए, जिले में शिक्षकों की प्रलंबित वरिष्ठ व निवड श्रेणी को मंजूरी प्रदान कर मामलों को हल करने, जिले के सेवानिवृत्त हुए शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की सेवानिवृत्त वेतन मामले में अंतिम प्रदान, उपदान व अन्य लाभ तत्काल प्रदान करने,  चकित्सा पूर्ति मामलों के निपटाने आदि विविध मांगों का ज्ञापन सौंपा गया.

 इस समय पेरोल अधिक्षक प्रमोद सोनटक्के, लेखाधिकारी अरविंद ठाकरे के साथ चर्चा भी की गई. इस समय विदर्भ माध्यमिक शिक्षक संघ यवतमाल जिला कार्यवाह रामकृष्ण जिवतोडे, सहकार्यवाह आनंद मेश्राम, यवतमाल जिला उपाध्यक्ष श्रावणसिंग वडते, जिला संगठक प्रभु गुंडेवाड, मारेगाव तहसीलध्यक्ष पंकज राठोड, रालेगाव तहसील कार्यवाह गोपाल बुरले व पांढरकवडा के सागर अल्लुरवार आदी उपस्थित होने की जानकारी यवतमाल जिला उपाध्यक्ष श्रावणसिंग वडते ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी.