Corona Death
PTI Photo

  • 882 ठीक होकर घर लौटे

Loading

यवतमाल. जिले में पिछले कुछ दिनों में कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. जिले में अभी रिकवरी रेट 90 फीसदी से ज्यादा है. खासकर 10 मई से 16 मई तक पूरे सप्ताह के दौरान हर दिन कोरोना संक्रमितों से ठीक होने वालों की संख्या अधिक रही है. पूरे हफ्ते भर में 7,341 लोगों ने कोरोना को मात दी है. 48,238 की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

10 मई को 1010 कोरोनामुक्त व 5774 की रिपोर्ट निगेटिव, 11 मई को 1,127 स्वस्थ व 6160 निगेटिव, 12 मई को 1231 मरीज स्वस्थ्य व 7369 रिपोर्ट निगेटिव, 13 मई को 1013 मरीज स्वस्थ्य व 7985 रिपोर्ट निगेटिव, 14 मई को 1085 मरीज स्वस्थ्य 7793 रिपोर्ट निगेटिव, 15 मई को 993 मरीज स्वस्थ्य व 5,887 की रिपोर्ट निगेटिव एवं रविवार 16 मई को 882 मरीज कोरोनामुक्त तो 7,270 की रिपोर्ट निगेटिव निकली है. 

पिछले 24 घंटों में जिले में 699 नये पाजिटिव और 882 कोरोनामुक्त हुए. 15 कोरोनाबाधितों की मौत हो गई. इनमें से 2 की मौत जिले के बाहर (नांदेड व नागपुर) की है. गवर्नमेंट मेडिकल कालेज में 9 मौत, डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 1 और 5 निजी अस्पताल में है.

जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को कुल 7969 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इनमें से 699 लोग नए से पाजिटिव निकले और 7270 की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. 

पाजिटिविटी रेट 12.73 प्रतिशत

वर्तमान में जिले में 4,705 एक्टिव पाजिटिव है. इनमें से अस्पताल में भर्ती 2277 तो होम क्वारंटाइन 2428 मरीज है. अबतक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 67,703 हो गई है. 24 घंटे में 882 लोग कोरोनामुक्त हो गए है. जिले में स्वस्थ होनेवालों की कुल संख्या 6,1378 है. जिले में कुल 1,620 कोरोनाबाधितों की मौत की संख्या दर्ज है. वर्तमान में जिले का पाजिटिविटी रेट 12.73 है.जबकि मृत्यु दर 2.39 है.

सरकारी मेडिकल कालेज में हुए मृतकों में यवतमाल के 50 वर्षीय पुरुष व 65 वर्षीय महिला, तहसील के 25 वर्षीय पुरुष व 53 वर्षीय महिला, वणी के 45 वर्षीय महिला, रालेगाव तहसील के 35 वर्षीय महिला, दिग्रस के 65 वर्षीय महिला, नेर तहसील के 65 वर्षीय महिला व नांदेड के 75 वर्षीय पुरुष है. डीसीएचसी के मृतकों में रालेगांव तहसील के 81 वर्षीय पुरुष है. निजी अस्पताल में यवतमाल के 75 वर्षीय पुरुष, कलंब के 65 वर्षीय महिला, पांढरकवडा के 64 वर्षीय, वणी के 65 वर्षीय पुरुष एवं नागपुर की 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई.

रविवारी पाजिटिव निकले 699 बाधितों में 418 पुरुष एवं 281 महिला है. इनमें पांढरकवड़ा के 55 पाजिटिव मरीज, बाभुलगांव 18, यवतमाल 60, आर्णी 42, दारव्हा 43, घाटंजी 28, पुसद 25, रालेगांव 20, झरीजामणी 73, कलंब 3, वणी 177, दिग्रस 38, महागांव 9, उमरखेड 24, नेर 36, मारेगांव 39  व अन्य शहर के 9 मरीज है.

शुरुआत से लेकर अब तक 532041 सैंपल परीक्षण के लिए भेजे है. इनमें से 529179 प्राप्त तो 2862 अप्राप्त हैं. 461476 नागरिकों के सैंपल अबतक निगेटिव मिलने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है.

अस्पतालों में 1,106 बेड उपलब्ध

जिले के गर्वनमेंट मेडिकल कालेज, 11 डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर और 32 निजी कोविड अस्पतालों में कुल 1106 बेड उपलब्ध हैं. गवर्नमेंट मेडिकल कालेज में कुल 577 बेडों में से 355 बेड रोगियों के लिए उपयोग में हैं, 222 बेड शेष हैं. 11 डीसीएचसी में  कुल 526 बेडों में से 166 रोगियों के लिए उपयोग में हैं. 360 बेड शेष है. 32 निजी कोविड अस्पताल में कुल 1141 बेड में से 617 उपयोग में तो 524 बेड शेष हैं. 

नियमों का पालन करने का आह्वान

कोरोनावायरस रोगियों की दिन-प्रतिदिन बढ़ती संख्या को देखते हुए नागरिकों को सरकार और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए. साथ ही नागरिकों ने अपनी प्रतिकार शक्ति बढ़ाने के लिए टीकाकरण करने के साथ-साथ नियमित रूप से मास्क, सामाजिक दूरी, बार-बार हाथ धोना, भीड़ से बचना आदि को सख्ती का पालन करने का आह्वान जिलाधिकारी ने किया है. 

संक्रमितों ज्यादा हो रहे ठीक

10 मई 

-815 पाजिटिव

-1,010 ठीक हुए 

-5,774 की रिपोर्ट निगेटिव

11 मई 

-776 पाजिटिव

1,127 ठीक हुए 

-6,160 निगेटिव

12 मई 

-710 पाजिटिव

-1,231 मरीज ठीक हुए  

-7,369 रिपोर्ट निगेटिव

13 मई 

-679 पाजिटिव

1,013 मरीज ठीक हुए 

-7,985 रिपोर्ट निगेटिव

14 मई 

-658 पाजिटिव

-1,085 मरीज ठीक हुए

-7,793 रिपोर्ट निगेटिव 

15 मई 

-529 पाजिटिव

-993 मरीज ठीक हुए

5,887 की रिपोर्ट निगेटिव 

16 मई 

699 पाजिटिव

-882 मरीज ठीक हुए

-7,270 रिपोर्ट निगेटिव