Strict observance of lockdown suppresses Diu corona virus-free
File Photo

  • 146 नए पाजिटिव, 4 लोगो की मौत

Loading

यवतमाल. जिले में गत 24 घंटों में जिले में कोरोनाबाधित मरीजों से स्वस्थ होनेवाले मरीजों की संख्या अधिक है. जिले में 146 नए पाजिटिव और 354 कोरोनामुक्त हुए है. 4 कोरोनाबाधितों की मौत हुई है. इनमें गवर्नमेंट मेडिकल कालेज में 1 मौत, 3 की मौत निजी अस्पताल में हुई है.

जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को कुल 5,358 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इनमें से 146 लोग नए से पाजिटिव निकले और 5212 की रिपोर्ट निगेटिव मिली है.

जिले में 1,829 एक्टिव मरीज

वर्तमान में जिले में 1829 एक्टिव पाजिटिव है. इनमें से अस्पताल में भर्ती 837 और होम क्वारंटाइन 992 मरीज है. अबतक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 71,690 हो गई है. 24 घंटे में 354 लोग कोरोनामुक्त होने से जिले में स्वस्थ होनेवालों की कुल संख्या 68104 है.

कोरोना से 1,757 ने तोड़ा दम

जिले में कुल 1757 कोरोनाबाधितों की मौत की संख्या दर्ज है. जिले में अबतक 6 लाख 14 हजार 29 टेस्ट हुई है. इनमें से 5 लाख 39 हजार 797 निगेटिव की संख्या है. वर्तमान में जिले का पाजिविटी रेट 11.68 है. दैनिक पाजिविटी रेट 2.72 है तो मृत्यु दर 2.45 है.

गवर्नमेंट मेडिकल कालेज में हुए मृतकों में यवतमाल तहसील के 77 वर्षीय पुरूष, निजी अस्पताल दिग्रस तहसील 52 वर्षीय पुरुष, घाटंजी तहसील के 50 वर्षीय पुरुष और पुसद तहसील के 40 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई है. पाजिटिव निकले 146 बाधितों 95 पुरुष व 51 महिला हैं. इनमें आर्णी के 3, बाभुलगांव के 8, दारव्हा के 7, दिग्रस के 3, घाटंजी 5, कलंब 1, महागांव के 3, मारेगांव के 9, नेर के 6, पांढरकवड़ा 10, पुसद के 11, रालेगांव 2, वणी के 27, यवतमाल 42, झरीजामणी 3 व अन्य शहर के 5 मरीज है.

निजी अस्पतालों में 1,832 बेड उपलब्ध

जिले के सरकारी मेडिकल कॉलेज, 11 डेडिकेटेड कोविड स्वास्थ्य केंद्रों और 34 निजी कोविड अस्पतालों में बेडों की कुल संख्या 2,278 है. इनमें से 446 बेड मरीजों के उपयोग में हैं. 1,832 बेड उपलब्ध हैं. सरकारी मेडिकल कालेजों में कुल 577 बेड में से 117 बेड मरीजों के लिए, 460 बेड शेष है. 11 डीसीएचसी में कुल 526 बेड में से 119 मरीजों के लिए, 407 बेड शेष है. 34 निजी कोविड अस्पताल कुल 1,175 बेडों में से 210 बेड उपयोग में और 965 बेड शेष हैं.

नियमों का करें पालन

कोरोनावायरस रोगियों की दिन-प्रतिदिन बढ़ती संख्या को देखते हुए नागरिकों को सरकार और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए. साथ ही नागरिकों ने अपनी प्रतिकार शक्ति बढ़ाने के लिए टीकाकरण करने के साथ-साथ नियमित रूप से मास्क, सामाजिक दूरी, बार-बार हाथ धोना, भीड़ से बचना आदि को सख्ती का पालन करने का आह्वान जिलाधिकारी ने किया है.