Corona Death
File Photo

    Loading

    यवतमाल. जिले में गत 24 घंटों में जिले में 13 कोरोनाबाधित की मौत समेत 588 नए से पाजिटिव मरीज मिले हैं. सोमवार को वसंतराव नाईक शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के आइसोलेशन वॉर्ड, विविध कोविड केअर सेंटर व कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती 453 ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया.

    जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग की प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मृतकों में यवतमाल शहर के 58, 48, 45, 80, 54, 70 वर्षीय पुरुष व 53 वर्षीय महिला, यवतमाल तहसील 52 वर्षीय पुरुष, रालेगांव शहर के 52 वर्षीय पुरुष, आर्णी तहसील 32 व 71 वर्षीय महिला, नेर शहर के 55 वर्षीय पुरुष व उमरखेड के 45 वर्षीय महिला का समावेश है.

    3,307 एक्टिव मरीज 

    पाजिटिव निकले 588 मामलों में 360 पुरुष एवं 228 महिला है. यवतमाल के 193 पाजिटिव मरीज, दिग्रस 51, पांढरकवड़ा 49, पुसद 45, वणी 43, कलंब 39, दारव्हा 38, महागांव 37, नेर 23, मारेगाव 19, बाभुलगांव 17, उमरखेड 12, आर्णी 11, घाटंजी 8 एवं अन्य शहर के  3 मरीज है. 4,034 रिपोर्ट प्राप्त हुई. इनमें 588 लोग नये पाजिटिव और 3,446 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में वर्तमान में 3,307 एक्टिव पाजिटिव मरीज है. इनमें से अस्पताल में भर्ती 2094 और होम क्वारंटाइन 1,213 मरीज है. अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 34,638 हो गई. 24 घंटे में 453 लोग कोरोनामुक्त होने से जिले में स्वस्थ होनेवालों की कुल संख्या 30572 हो गई. जिले में कुल 759 कोरोनाबाधितों की मौत की संख्या दर्ज है. वर्तमान में जिले का पाजिटिविटि दर 10.73 होकर मृत्युदर 2.19 है.

    शुरुआत से लेकर अब तक 31,5637 सैंपल परीक्षण के लिए भेजे गए. इनमें से 31,3588 प्राप्त और 2049 अप्राप्त है. 27,8950 नागरिकों के सैंपल अब तक निगेटिव निकलने की जानकारी जिप स्वास्थ्य विभाग ने दी है.

    कोरोना वायरस रोगियों की दिन-प्रतिदिन बढ़ती संख्या को देखते हुए नागरिकों को सरकार और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए. नियमित रूप से मास्क, सामाजिक दूरी, बार-बार हाथ धोना, भीड़ से बचना आदि को सख्ती का पालन करने का आह्वान जिलाधिकारी ने किया है. 

    कोविड उपचार के लिए दर निश्चित 

    कोरोना रोगियों के उपचार में सीटी स्कैन की आवश्यकता होती है. इसके लिए मशीन की क्षमता के आधार पर 16 से 64 स्लाइस के एचआरसीटी के लिए दर सीमा निर्धारित की गई है. जांच के लिए रिएजंटस्, वीटीएम किट, पीपीई किट, आरएनए एक्सट्रक्शन और आरटीपीआर के लिए भी दरें तय की गई हैं. इसमें 15 रुपये से लेकर 49 रुपये तक के सभी दरों के साथ एन -95 मास्क, नमूना संग्रह के लिए निर्धारित स्थान से परिवहन और परीक्षण रिपोर्टिंग इसके लिए 500 रपए, विशेष नमूना परीक्षण शिविर से नमूने संग्रह करना, उसका परिवहन करना, अस्पताल, कोविड केअर सेंटर, क्वारंटाइन सेंटर से सैंपल इकट्ठा करना 600 रुपए, मरीजों के निवास स्थान से सैंपल इकट्ठा कर उसका परिवहन व रिपोर्ट इकट्ठा करने के लिए 800 रुपए रहेगा.

    इलिसा कोविड टेस्ट के लिए मरीज खुद प्रयोगशाला में परीक्षण करने आने पर 250 रुपए, परीक्षण केंद्र पर या एकत्रित परीक्षण सैंपल लेने पर 300, मरीज के घर जाकर परीक्षण के लिए 400, सीएलआईए कोविड टेस्ट के लिए मरीज खुद प्रयोगशाला परीक्षण के लिए आने पर 350, परीक्षण केंद्र पर या एकत्रित परीक्षण सैंपल लेने पर 450, मरीजों के घर जाकर परीक्षण के लिए सैंपल लेने पर 550, रैपीड एन्टीजन टेस्ट के लिए मरीज खुद प्रयोगशाला परीक्षण के लिए आने पर 150, परीक्षण केंद्र पर या एकत्रित परीक्षण सैंपल लेने पर 200, मरीज के के घर जाकर परीक्षण कर सैंपल लेने पर 300 व सीबीनेट टेस्ट के लिए 1,200 रुपए दर तय किए गए है.

    इस तरह है CT स्कैन HRCT की दरें

    16 स्लाइस से कम सीटी स्कैन के लिए 2,000, 16 -64 स्लाइस के लिए मल्टी-डिटेक्टर सीटी के लिए 2,500, सभी करों के साथ 64 से अधिक स्लाइस के लिए मल्टी-डिटेक्टर सीटी के लिए 3,000 रुपये सभी करों के साथ निर्धारित की गई है. निजी अस्पताल में कोविड उपचार के लिए दरें इस प्रकार है. सामान्य वार्ड अलगाव दर 4,000 रुपये प्रति दिन, आईसीयू (वेंटीलेटर को छोड़कर) अलगांव दर 7500, आईसीयू (वेंटीलेटर के साथ) आइसोशेलन 1 दिन का दर 9 हजार रुपए है.

    इसमें जांच, सोनोग्राफी, 2-डी इको, एक्सरे, ईसीजी, सिमित मामूली दवाइयां, डाक्टर जांच, मरीज बेड चार्जेस, नर्सिंग चार्जेस, भोजन, छोटे उपचार नाक से नली डालना आदि शामिल है. सरकारी केंद्र में कोविड परीक्षण नि: शुल्क किया जाता है. निजी प्रयोगशाला के माध्यम से सरकार द्वारा निर्धारित दर के अनुसार शुल्क लिया जाएगा. संक्रामक रोग अधिनियम, 1897 के अनुसार सक्षम प्राधिकारी के निर्देशों के अनुसार दरे तय की गई है.