grampanchayt Election

  • 15 को मतदान 18 को मतगणना
  • 23 से नामांकन होंगे दर्ज

Loading

दिग्रस. कोरोना के कारण प्रलंबित ग्राम पंचायत चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई है. विगत सात से आठ महीने से प्रशासक ही कारोबार चला रहे थे, अब कारोबार संभालने के लिए जल्द ही ग्रापं को सरपंच मिलनेवाला है. अभी से गांव के नेताओं में नेतृत्व का जुनून है. गांव के नेताओं की इस चुनाव के लिए भागदौड़ शुरू हो गई है. इस ग्राम पंचायत के लिए सार्वत्रिक चुनाव 15 जनवरी 2021 को होगा. मतों की गिनती 18 जनवरी को होगी. इसके लिए आचार संहिता लागू कर दी गई है. इस चुनाव में तहसील में 48 ग्राम पंचायतें शामिल हैं.

जिन ग्रापं में चुनाव होने वाले हैं उनमे आष्टा,कांदली, वडगांव ,डेहणी, वसंतपुर खर्डा,राहटी, रोहनादेवी, वसंतनगर,सावंगा बु.,मांडवा, चिंचोली क्र.१,आमला बु.,साखरा, मालहिवरा,आरंभी, बेलोरा, देउरवाड़ा पु.,धानोरा बु.,वरंदली,झिरपूरवाड़ी,साकरी,रामनगर,कलसा, सिंगद, खंडापुर, हरसुल,विठाला, मरसुल, रुई तलाव,काटी, चिरकुटा, कलगांव, लाख रायाजी,शिवणी,तिवरी, पेलू, मोख,खेकड़ी, ईसापूर व धानोरा खु. इन ग्राम पंचायतों के सार्वत्रिक चुनाव 15 जनवरी 2021 को होगे.

इस ग्राम पंचायत के चुनाव कार्यक्रम को राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश के अनुसार घोषित किया गया है. चुनाव के लिए नामांकन पत्र 23 से 30 दिसंबर 2020 तक पेश किए जा सकते हैं. 31 दिसंबर 2020 को नामांकनों की छटनी और 4 जनवरी 2021 तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं. उसी दिन चुनाव चिन्ह वितरित किए जाएंगे. उसके बाद शुक्रवार 15 जनवरी 2021 को सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक मतदान होगा. उसके बाद 18 जनवरी 2021 को मतगणना होगी.