दिल्ली सरकार OBC की जातिनिहाय जनगणना के लिए ठराव लेगी – मंत्री राजेंद्र पाल गौतम

Loading

यवतमाल. दिल्ली सरकार के समाज कल्याणमंत्री राजेंद्र पाल गौतम को भारतीय पिछडा (ओबीसी) संगठन द्वारा मांगों का ज्ञापन सौपा गया. संगठन के प्रदेशाध्यक्ष डा.ज्ञानेश्वर गोरे ने यह ज्ञापन सौपा. इस समय केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य विलास काले उपस्थित थे. इस समय राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार ओबीसी की जातिनिहाय जनगणना के लिए ठराव लेगी और यह ठराव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा.

केंद्र सरकार ने ओबीसी की जातिनिहाय जनगणना करने संदर्भ में निर्णय नही लिया है. जिस तरह तामिलनाडू में ओबीसी की जातिनिहाय जनगणना होती है, इसी पध्दति से जनगणना दिल्ली सरकार करेगी. बहुजन सशक्तिकरण एवं स्वर्णीम  भारत निर्माण कार्यक्रम के लिए राजेंद्र पाल गौतम यहा आए थे.

इस समय  भीमरावजी आंबेडकर राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष भारतीय बौद्ध महासभा  भदंत गौतम रत्न बुद्धभूमी फाऊंडेशन कल्याण समेत मनुभाई चावडा गुजरात, प्रदीप सोलंके औरंगाबाद उपस्थित थे. ओबीसी जातिनिहाय जनगणना के लिए संपूर्ण भारत में आंदोलन करने की भूमिका संगठन द्वारा ली गई है. इसका समर्थन राजेंद्र पाल गौतम ने किया है. इस अवसर पर एड. ओमप्रकाश मोरया अध्यक्ष सत्यशोधक समाज, उल्हास राठोड मुंबई अध्यक्ष सत्यशोधक ओबीसी परिषद उपस्थित थे.