समाज की एकजुटता से ही विकास : गुहे

  • सोनार समाज के सदस्यों को आर्टिसन कार्ड वितरित

Loading

यवतमाल. सोनार सेवा महासंघ और भारतीय सुवर्णकार संघ द्वारा समुदाय को आर्टिसन कार्ड वितरित किए गए. स्थानीय तिलक स्मारक मंदिर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश मालवी, जिला अध्यक्ष, अ. भा. मालवी सुवर्णकर संघ ने की. उद्घाटन अवधूतवाड़ी पुलिस स्टेशन के उप-निरीक्षक राहुल गुहे ने किया. पुलिस उपमहानिरीक्षक राहुल गुहे ने लोगों से एकता से काम करने की अपील की. जब सभी लोग एकजुट हों तो समाज प्रगति कर रहा है. कीर्ति चिंतामणि ने कहा कि हमें समाज में कारीगरों की मदद के लिए आगे आने की जरूरत है. रामचंद्र येरपुडे ने योजना का विवरण समझाया. जगदीश मालवी, नरहरि उज्जैनकर ने विचार व्यक्त किए.

समारोह में  मुख्य अतिथि रामचंद्र येरपुडे नागपुर, जिला जेल अधीक्षक कीर्ति चिंतामणि, सेवानिवृत्त तहसीलदार रमेश इनकाने, नरहरि उज्जैनकर, विदर्भ के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत लोलगे, जिला संगठक विकास जावलकर, नानाभाऊ खरवडे, विनोद बिंड उपस्थित थे. अतिथियों के हाथों से केंद्रीय मंत्रालय के उद्योग विभाग द्वारा प्राप्त आर्टिसन कार्ड सोनार समाज के भाइयों और बहनों को वितरित किए गए थे. सुनार प्रशांत गोड़ ने घोषणा की कि उनके पिता कृष्णराव गोड़ की स्मृति में, प्रत्येक वर्ष 21 मेधावी छात्रों को 1000 रुपये देकर सम्मानित किया जाएगा.

यवतमाल जिला अध्यक्ष के रूप में  नियुक्ति के लिए प्रवीण हर्षे को सम्मानित किया गया. साथ ही समाज के वरिष्ठ सदस्यों मनोहर काटोले, विंचूरकर, जावलकर, राजू मांडले, उमाकांत मुडे, प्रकाश कु-हाडवार,  मंगेश खुणे, वैशाली लोलगे, मोना देवगिरकर, प्रियंका गोडे, माधवी लोलगे आदि को गौरान्वित किया गया. प्रास्ताविक लक्ष्मीकांत लोलगे, संचालन प्रमोद बहाड एवं आभार एड. प्रवीण हर्षे ने आभार माना.

कार्यक्रम में नाना हर्षे, दिनकर पुल्लजवार, दिनेश निनावे, मनोज दहिवाल, किरण खरवडे, नाना खरवडे, अशोक बानोरे, मारोतराव एलगंधरवर, मंगेश खुणे, राहुल चिंचमलातपुरे, मुकेश खरवडे, प्रशांत रोकडे, उदय सज्जनवार, प्रशांत सावलकर, राहुल गुरव, संतोष रत्नपारखी, राजेश तलनकार, उमेश ढोमणे, कुणाल मस्के, किशोर करंडे आदि समेत सोनार समाज के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे.