जिलाधिकारी पहुंचे कोरोना अस्पताल में

Loading

यवतमाल.  कुछ माह पहले कोरोना पाजिटिव मरिजों की बढी समस्याओं से वैद्यकीय महाविद्यालय चर्चा में था. जिसके बाद  कोई सुचना वैद्यकीय अधिकारीयों को न देते हुए जिलाधिकारी सीधे कोविड सेंटर पहुचे.  इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों में हडकंप मच गया.  जिलाधिकारी देवेंदर सिंह अस्पताल में आए तब उन्होने अचानक कोरोना पाजिटिव मरिजों से बातचित की. आज भी कोरोनाबाधितों का आकडा दुनियाभर में बढ रहा है. जिले में रोज कोरोना मरिज पाए जा रहे है.

अस्पताल में इन मरिजों पर उचित इलाज हो रहा है की नही यह जानने के लिए जिलाधिकारी सिंह पीपीई किट पहनकर और जोखिम लेकर अस्पताल में गए. उन्होने कोरोना पाजिटिव मरिजों से बातचित की. उनकी समस्याए जान ली,  साथही अस्पताल के कोरोना योद्धओं की सराहना कर उचित सतर्कता लेने के निर्देश दिए. साथही रोज रात मोटरसाइकिल से शहर में घुरमकर हर चेकपोस्ट पर स्वयं जाकर जाच कर रहे है. इसके पहले भी जिलाधिकारी अस्पताल गए थे. उन्हे यहा के गार्ड ने टोकने पर उन्होने बताया कि अस्पताल जाना है. उस समय इस गार्ड को पता नही था की यह व्यक्ति जिलाधिकारी है. तब एक डाक्टर ने जिलाधिकारी पहचान लिया और अस्पताल के सभी डाक्टरों की निंद उड गई थी.