यवतमाल शहर के छह प्रतिबंधित क्षेत्र में जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

Loading

यवतमाल. कुछ दिनों पूर्व कोरोनामुक्त हुआ यवतमाल शहर अब फिर से धीरेधीरे वायरस के रडार पर वापस आ रहा है. यवतमवाल शहर में एक-दो, एक-दो पाजिटिव नियमित रूप से मिल रहे हैं. जिससे शहर में प्रतिबंधित क्षेत्र की संख्या में वृद्धि हुई है. इस प्रतिबंधित क्षेत्र की समीक्षा करने के लिए जिलाधिकारी एम. डी. सिंह यह सोमवार को क्षेत्र में प्रतिबंधित क्षेत्र का करने पहुंचे. लॉकाडाउन में थोडी राहत मिलने के पश्चात नागरिक लापरवाही बरत रहें है. प्रशासन के सूचनाओं को गंभीरता से नहीं ले रहें है, नागरिक द्वारा नियमों का उल्लंघन होता किया जा रहा है.

नागरिकों की सेवा के लिए प्रशासन दिन-रात काम कर रहा है. इसलिए नागरिकों से भी जम्मिेदारी से व्यवहार करने की अपेक्षा की जाती है. कोई भी लापरवाही किसी के जीवन के साथ-साथ दूसरों के जीवन को भी प्रभावित कर सकती है. नागरिकों को प्रशासन के नर्दिेशों का सख्ती से पालन करना चाहिए. अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले तथा कहीं पर भी भीड ना करें. बाहर निकलते समय नियमित मास्क का उपयोग करने की अपील की. 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों और 65 से अधिक उम्र के नागरिकों का ध्यान रखा जाना चाहिए. हाथ बार-बार हाथ धोने और सैनिटाइजर का उपयोग करने की अपील जिलाधिकारी ने नागरिकों से की है. इस समय शहर के गुरुदेव नगर, नेताजी चौक, वडगांव के दत्त मंदिर, तायडे नगर, रचना सोसायटी, कन्यका सोसायटी इन प्रतिबंधित क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस समय उपविभागीय अधिकारी अनिरुध्द बक्षी, जिला शल्य चिकत्सिक डा. तरंगतुषार वारे, तहसीलदार कुणाल झाल्टे, पालिका प्रशासन अधिकारी शशीमोहन नंदा आदी उपस्थित थे.